Mandya District Election Result 2023: कर्नाटक के मांड्या जिले में कुल सात विधानसभा सीट हैं: मालवल्ली (Malavalli), मद्दुर (Maddur), मेलकोट (Melukote), मंड्या (Mandya), श्रीरंगपट्टन (Shrirangapattana), नागमंगला (Nagamangala) और कृष्णराजपेट (Krishnarajpet)।

भारतीय जनता पार्टी मांड्या जिला के सभी सीटों पर चुनाव हार गई है। मालवल्ली (Malavalli), मद्दुर (Maddur), मंड्या (Mandya), श्रीरंगपट्टन (Shrirangapattana) और नागमंगला (Nagamangala) निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। मेलकोट (Melukote) से कर्नाटक सर्वोदय पक्ष के उम्मीदवार दर्शन पुत्तनैया ने जीत हासिल की है। पुत्तनैया को कांग्रेस का समर्थन हासिल था। वहीं कृष्णराजपेट (Krishnarajpet) सीट से जेडीएस को जीत मिली है।

उम्मीदवारपार्टीवोटप्रतिशत
दर्शन पुत्तनैया (जीते)कर्नाटक सर्वोदय पक्ष 9115149.57
सी. एस. पुत्तराजूजेडीएस8028943.66
डॉ इंद्रेश एन.एस.भाजपा64703.52
मेलकोट विधानसभा सीट

उम्मीदवारपार्टीवोटप्रतिशत
ए.बी. रमेश बंडीसिद्देगौड़ा (जीते)कांग्रेस7281739.32
रवींद्र श्रीकांतैयाजेडीएस6168033.31
एस सच्चिदानंदभाजपा4230622.84
श्रीरंगपट्टन विधासभा सीट

उम्मीदवारपार्टीवोटप्रतिशत
के.एम उदय (जीते)कांग्रेस8701947.45
डी.सी.थम्मन्नाजेडीएस6290634.3
एस पी स्वामीभाजपा2899615.81
मद्दुर विधानसभा सीट

मालवल्ली में कांग्रेस के पी.एम. नरेंद्रस्वामी और जेडीएस के के. अन्नदानी (K. Annadani) के बीच मुकाबला था। मांड्या में कांग्रेस के रविकुमार गौड़ा और जेडीएस के बी.आर. रामचंद्र के बीच मुकाबला था।  

नागमंगला में कांग्रेस के एन चालुवरायस्वामी और जेडीएस के सुरेश गौड़ा के बीच लड़ाई थी। कृष्णराजपेट में जेडीएस उम्मीदवार एचटी मंजू का कांग्रेस के बी.एल.देवराज और भाजपा के नारायण गौड़ा से मुकाबला था। पिछले चुनाव तक मांड्या को जनता दल (सेक्युलर) का गढ़ माना जाता था। 2018 के चुनावों में जेडीएस ने सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

उम्मीदवारपार्टीवोटप्रतिशत
पी.एम. नरेंद्रस्वामी (जीते)कांग्रेस10649853.79
के. अन्नदानीजेडीएस5965230.13
जी मुनिराजूभाजपा2511612.69
मालवल्ली विधानसभा सीट

उम्मीदवारपार्टीवोटप्रतिशत
रविकुमार गौड़ा (जीते)कांग्रेस6141135.18
बी.आर. रामचंद्रजेडीएस5939234.03
अशोक एसडी जयरामभाजपा3066117.57
मांड्या विधानसभा सीट

उम्मीदवारपार्टीवोटप्रतिशत
एन चालुवरायस्वामी (जीते)कांग्रेस9063447.17
सुरेश गौड़ाजेडीएस8622044.87
सुधा शिवरामेगौड़ाभाजपा77694.04
नागमंगला विधानसभा सीट

उम्मीदवारपार्टीवोटप्रतिशत
एचटी मंजू जेडीएस8064642.55
बी.एल.देवराजकांग्रेस5830230.76
नारायण गौड़ाभाजपा3815120.13
कृष्णराजपेट विधानसभा सीट

पीएम मोदी ने किया था दो किलोमीटर लंबा रोड शो

मांड्या जिले में अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए भाजपा ने निर्दलीय सांसद सुमलता का साथ लिया था। सुमलता ने दावा किया था कि मांड्या जिला आश्चर्यजनक परिणाम देगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार जिले का दौरा किया था। उन्होंने रोड शो भी किया था। भाजपा को उम्मीद थी कि वह मांड्या में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

मांड्या में रोड शो करते नरेंद्र मोदी (ANI Photo)

मांड्या को कर्नाटक का शुगर बाउल कहा जाता है। 12 मार्च, 2023 को गत 27 साल में पहली बार कोई प्रधानमंत्री मांड्या पहुंचा था। उन्होंने बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के अलावा दो किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया था। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्नाटक की भाजपा सरकार की तारीफ की थी। ट्रेडिशनली इस जिला के मतदाता जेडीएस और कांग्रेस को वोट करते रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और जनसभा ने सभी को आश्चर्यचकित किया था। प्रधानमंत्री को देखने-सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी लेकिन वह भीड़ वोट में तब्दील नहीं हुई।

सीएम योगी ने भी किया था रोड शो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अप्रैल को मांड्या में एक रोड शो और जनसभा करते हुए कर्नाटक में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी। योगी आदित्यनाथ के जरिए भाजपा मांड्या में अपनी पैठ बनाना चाहती थी। दरअसल, योगी आदित्यनाथ जिस नाथ संप्रदाय के प्रति निष्ठा रखते हैं, उसका एक मठ ‘आदिचुंचनगिरी मठ’ मांड्या जिले के आदिचुंचनगिरी में स्थित है।

मांड्या में रोड शो करते योगी आदित्यनाथ (ANI Photo)

मांड्या में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने इस बात को रेखांकित भी किया था। उन्होंने कहा था, “आदिचुनचुनगिरी मठ यहां मौजूद है, यहां से मेरा काफी आत्मीय लगाव है, इसीलिए जब भी आता हूं तो अच्छा लगता है। मंड्या कुंभ का आयोजन यहां किया गया था, तीर्थों को पुनर्जीवित करने का ये आयोजन है। इस तरह के आध्यामिक आयोजन ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करते हैं।”