सोशल मीडिया पर एक हाईवे की तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। दावा किया गया कि यह तस्वीर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की है। हमने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर असल में चीन की है, न कि जम्मू-कश्मीर की नहीं।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर Vivek Singh वायरल फोटो को फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर कर हिंदी में लिखा:
मोदी हैं तो मुमकिन है..जम्मू नेशनल हाईवे 44…देखने पर तो विश्वास नहीं होता ये अपने देश में है।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।
अन्य यूजर्स भी तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। देखें कुछ फेसबुक पोस्ट…
जांच पड़ताल:
हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करके अपनी जांच शुरू की। यह फोटो हमें virily.com की वेबसाइट पर मिली। 3 साल पहले अपलोड किए गए इस लेख में बताया गया है कि यह तस्वीर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की है।
हमें caixinglobal.com वेबसाइट की तस्वीर भी मिली। कैप्शन में लिखा था: The Weiyuan-Wudu expressway in Northwest China’s Gansu province opened to traffic in 2020. Photo:VCG
हमें चीनी सरकार का एक प्रेस नोट भी मिला, जिसमें लिखा था, ‘Longnan section of Weiwu Expressway opened for trial operation’
हमें Google Earth पर भी ऐसी ही एक लोकेशन मिली। हमने वेब पर जम्मू और कश्मीर राजमार्ग 44 भी खोजा और प्राप्त परिणाम वायरल तस्वीर से बिलकुल अलग थे।
निष्कर्ष: जम्मू-कश्मीर राजमार्ग 44 का दावा करते हुए व्यापक रूप से प्रसारित की जा रही तस्वीर चीन की है। वायरल दावा झूठा है।