लाइटहाउस जर्नलिज्म ने पाया कि एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत पहले तेजस्वी यादव करते दिख रहे हैं और बाद में नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं। इस वीडियो को हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है।

जाँच के दौरान हमने पाया कि वीडियो पुराना है, हाल ही का नहीं।

क्या है दावा?

X यूजर एस के गौतम ने अपने हैंडल पर वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया है।

दावे का आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।

https://archive.ph/q8M9P

अन्य यूजर भी यही दावा शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वायरल वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी जांच शुरू की।

कीफ्रेम में से एक पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें TV9hindi.com पर एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट 2022 में प्रकाशित हुई थी।

हमें thefollowup.in वेबसाइट पर भी एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव से मुलाकात की।

हमें 15 सितंबर 2015 को ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला।

रिपोर्ट का शीर्षक था: दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की

निष्कर्ष: नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का पुराना वीडियो हाल ही का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।