लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा एक वीडियो मिला। यहां लोग बीजेपी का स्टीकर लगी गाड़ियों पर हमला करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में पता चला कि वीडियो पुराना है।

क्या है दावा?

X यूजर Jeetu Burdak ने वाइरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखे।

अन्य यूजर्स भी वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

जांच पड़ताल:

हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड करके और उन पर एक-एक करके रिवर्स इमेज सर्च चलाने के लिए कई स्क्रीनग्रैब प्राप्त करके अपनी जांच शुरू की।

एक कीफ़्रेम पर हमें आगरा शब्द दिखाई दिया। और गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखा था, ‘UP75’. यूपी 75 इटावा में आरटीओ पंजीकरण है। इससे पता चलता है की वीडियो आगरा या इटावा का हो सकता है.

हमने प्राप्त सभी कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो मिला जो वायरल वीडियो जैसा ही दिख रहा था।

कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो में आगरा में एक बाइक रैली के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिंदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह के समर्थकों के बीच झड़प दिखाई गई है। वीडियो 2021 का था.

फिर हमने कीवर्ड सर्च किया और हमें घटना के बारे में कई रिपोर्टें मिलीं।

हमें यूपी तक के यूट्यूब चैनल पर इस बारे में एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली।

निष्कर्ष: आगरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। वायरल दावा झूठा है.