लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खास तौर पर एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। 14 सेकंड के इस वीडियो में कार सवार कुछ लोग सड़क पर चल रही एक महिला के गहने छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यूपी में डकैत सड़कों पर महिलाओं को लूट रहे हैं। जांच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो पिछले साल तमिलनाडु में हुई एक घटना का है।

क्या है दावा?

X यूजर Paro nidhi Roy ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखे।

अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करके अपनी जांच शुरू की।

हमें यह वीडियो NDTV की वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ मिला।

वीडियो का शीर्षक था: Chain Snatchers Target Woman, She Narrowly Escapes Being Run Over

17 मई, 2023 को अपलोड की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में चेन स्नैचिंग की घटना के दौरान महिला कार से कुचले जाने से बाल-बाल बची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हमें यह वीडियो अन्य समाचार वेबसाइटों पर भी मिला।

यह वीडियो रिपोर्ट एक साल पहले राज न्यूज़ तमिल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई थी।

यह वीडियो टाइम्स नाउ के एक्स हैंडल पर भी अपलोड किया गया है।

निष्कर्ष: तमिलनाडु के कोयंबटूर में चेन स्नैचिंग की घटना का पुराना वीडियो, उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।