डॉ. लाल पैथ लैब्स (Dr Lal Pathlabs) का नाम तो आपने सुना ही होगा! देश के तकरीबन तमाम बड़े शहरों में डॉ. लाल पैथ लैब्स की पैथोलॉजी मौजूद हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 1949 में एक छोटे से कमरे से हुई थी और इसकी स्थापना डॉ. एसके लाल ने की थी। वो ब्रिटिश आर्मी में जूनियर डॉक्टर हुआ करते थे और पुणे के आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की थी।

कैसे पड़ी कंपनी की नींव?

डॉक्टर एसके लाल ने शिकागो के कुक काउंटी हॉस्पिटल (Cook County Hospital) से पैथोलॉजी की ट्रेनिंग ली थी। जब देश का बंटवारा हुआ तो डॉक्टर लाल, पाकिस्तान के रावलपिंडी से दिल्ली चले आए और यहां अपने लैब की नींव रखी और इसे नाम दिया डॉ. लाल लैबोरेट्रीज। साल 1977 में डॉ. एसके लाल के बेटे डॉ. एके लाल ने बिजनेस को संभाला। 6 साल बाद साल 1983 में उनकी पत्नी डॉ. वंदना लाल की कंपनी में एंट्री हुई। इसके बाद कंपनी की तकदीर बदल गई।

1983 से बदली कंपनी की तकदीर

डॉ. वंदना लाल को इस कंपनी को ट्रांसफार्म करने का श्रेय जाता है। साल 1983 में जब उन्होंने कंपनी ज्वाइन की तो हिस्टोपैथोलॉजी और साइटोपैथोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट शुरू किये और जांच का दायरा बढ़ाया। डॉ. वंदना खुद डॉक्टर हैं और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली से एमडी की पढ़ाई की है। इसके अलावा स्वीडन से ट्रेनिंग भी ली है। वह ट्रांसप्लांटेशन और इम्यूनोलॉजी की एक्सपर्ट हैं।

देश भर में 200 लैब, 4000 से ज्यादा सेंटर

डॉ. वंदना लाल साल 1995 में कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यानी कार्यकारी निदेशक बनीं और उनकी अगुवाई में कंपनी अपना विस्तार करने लगी। साल 2001 में कंपनी ने दिल्ली से बाहर अपना पहला टेस्टिंग सेंटर खोला। धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगी। Forbes की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में देशभर में डॉ. लाल पैथ लैब्स की 200 क्लीनिकल लैब और 4000 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर हैं। हर दिन तकरीबन 80000 टेस्ट करती है।

डॉ. वंदना, क्लिनिकल रिसर्च सर्विसेज की हेड हैं और रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम को भी लीड करती हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वंदना लाल ही डॉ. लाल पैथ लैब्स के एक्सपेंशन का पूरा काम देखती है। नए प्रोजेक्ट की कमान उन्हीं के हाथों में रहती है।

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं डॉ. वंदना लाल

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक 31 मार्च 2023 को कॉरपोरेट शेयर होल्डिंग्स में फाइल दस्तावेजों के मुताबिक वंदना लाल की नेट वर्थ 3143.3 करोड़ रुपए के आसपास है। आपको बता दें कि डॉ. वंदना के पति और डॉ. लाल पैथ लैब्स के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एके लाल साल 2021 में Forbes मैग्जीन की अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल रहे हैं। 2.55 बिलियन डॉलर के साथ डॉ. लाल 87वें नंबर पर थे। साल 2009 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।