कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में 135 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने को तैयार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। दोनों नेता दिल्ली में डटे हैं। 16 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ करीब एक घंटे तक सीएम पद को लेकर मंथन किया। CM पद को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच डीके शिवकुमार ने कहा है कि न तो मैं पेट में छूरा घोपूंगा और ना ही ब्लैकमेल करूंगा। मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आलाकमान को करता है।

दोनों नेताओं का चुनावी प्रदर्शन?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बार वरुणा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्हें 60.9 फ़ीसदी वोट मिले। दूसरी तरफ डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से जीत हासिल की है। शिवकुमार ने एकतरफा मुकाबले में 75 फ़ीसदी से ज्यादा वोट अपने नाम किए। आइये सिद्धारमैया और शिवकुमार की प्रॉपर्टी से लेकर परिवार पर नजर डालते हैं।

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं शिवकुमार? (DK Shivakumar Property)

डीके शिवकुमार ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके और उनके परिवार के पास कुल 1413 करोड़ (14,13,80,02,404) की प्रॉपर्टी है। 273 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इनमें से 240 करोड़ की चल संपत्ति अकेले शिवकुमार के नाम है। जबकि 20 करोड़ के करीब की प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम पर है। दूसरी तरफ, 1140 करोड़ (11,40,38,41,938) रुपये की अचल संपत्ति है। 970 करोड़ की अचल संपत्ति शिवकुमार और 113 करोड़ की संपत्ति उनकी पत्नी के नाम पर है।

डीके शिवकुमार और उनके परिवार पर 503 करोड़ (5,03,07,30,087) रुपए का भारी-भरकम कर्ज भी है।

क्या है डीके शिवकुमार की इन्कम सोर्स?

कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, मैसूर (Karnataka State Open University Mysore) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्टग्रेजुएट डीके शिवकुमार ने हलफनामे में अपनी इन्कम का सोर्स कृषि और बिजनेस बताया है। शिवकुमार की पत्नी उषा शिवकुमार (Usha Shivakumar) उद्यमी हैं।

dk shivakumar, dk shivakumar family, dk shivakumar son
डीके शिवकुमार की डिटेल। सोर्स-myneta

शिवकुमार के परिवार में कौन-कौन हैं?

डीके शिवकुमार और उषा की शादी साल 1993 में हुई थी और तीन बच्चे, दो बेटी और एक बेटा हैं। बेटियों के नाम ऐश्वर्या, आभरणा और बेटे का आकाश है। बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी कैफे कॉफी डे के फाउंडर रहे वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य (Amartya) से हुई है। ऐश्वर्या चर्चित इंजीनियरिंग कॉलेज ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी (Global Academy of Technology) की डायरेक्टर भी हैं। इस कॉलेज की स्थापना उनके पिता ने की थी।

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं सिद्धारमैया? (Siddaramaiah Property)

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की प्रॉपर्टी पर नजर डालें तो 2023 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि वे कुल 51 करोड़ (51,93,88,910) रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। सिद्धारमैया और उनकी पत्नी पार्वती के नाम पर करीब 21 करोड़ रुपये (21,32,31,991) की चल संपत्ति है। जिसमें 9 करोड़ की संपत्ति सिद्धारमैया और 11 करोड़ की उनकी पत्नी के नाम पर है। इसी तरह दोनों के नाम पर करीब 30 करोड़ (30,61,56,918) की अचल संपत्ति है। सिद्धारमैया 9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 20 करोड़ के आसपास की अचल संपत्ति है।

सिद्धारमैया और उनके परिवार पर करीब 23 करोड़ (23,86,47,976) रुपये का कर्ज भी है।

siddaramaiah, siddaramaiah son, siddaramaiah family, siddaramaiah profile
सिद्धारमैया की डिटेल। सोर्स-myneta.

क्या है सिद्धारमैया की इन्कम का सोर्स?

मैसूर के शारदा विलास लॉ कॉलेज (Sharada Vilas Law College, Mysore) से एलएलबी करने वाले सिद्धारमैया ने हलफनामे में आय का स्रोत बिजनेस बताया है। हलफनामे के मुताबिक सिद्धारमैया की पत्नी Prasiddh YS Diagnostics Pvt. Ltd. की डायरेक्टर BMMN Enterprises & PRY Projects LLP की पार्टनर हैं।

सिद्धारमैया के परिवार में कौन-कौन हैं?

सिद्धारमैया और पार्वती के दो बेटे, राकेश और यतींद्र हैं। राकेश ने कन्नड़ सिनेमा में भी अपना लोहा मनवाया। हालांकि साल 2016 में उनका निधन हो गया। सिद्धारमैया के दूसरे बेटे यतींद्र, डॉक्टर हैं।