Nayab Saini vs Hood Net Worth, Property: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर खत्म हो चुका है। बीजेपी-कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। बीजेपी और कांग्रेस की ओर से चुनाव में सबसे बड़े चेहरे क्रमश: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं। हुड्डा रोहतक जिले की गढ़ी-सांपला किलोई सीट से चुनाव मैदान में हैं तो नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

आईए देखते हैं कि इन दोनों नेताओं में कौन ज्यादा अमीर है और कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है? पहले बात करते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्तियों और पढ़ाई-लिखाई के बारे में क्या-क्या बताया है।

चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि उत्तराखंड के बाजपुर में केनरा बैंक में हुड्डा के अकाउंट में 4,67,307 रुपए, चंडीगढ़ के सेक्टर 8c में एचडीएफसी बैंक में 3,09,863, चंडीगढ़ के सेक्टर 1 में स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 48,66,276, नई दिल्ली के संसद भवन स्थित स्टेट बैंक में 5,92,607 रुपए हैं। इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 10 एफडी हैं जिनमें 51,95,283 रुपए हैं।

haryana election Caste equation in Haryana election
किस ओर जाएंगे जाट मतदाता?। (Source-FB)

आशा हुड्डा के पास पंजाब नेशनल बैंक में 19,39,980 रुपए और केनरा बैंक में 38,12,199 रुपए हैं। हुड्डा और उनकी पत्नी ने बॉन्ड, शेयर्स में किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं किया है।

हुड्डा के पीपीएफ अकाउंट में 10,60,189 रुपए हैं जबकि उनकी पत्नी के पीपीएफ अकाउंट में 17,81,400 रुपए हैं। हलफनामे के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 4.52 लाख रुपए और उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 3.70 लाख रुपए नगद हैं।

हुड्डा और उनकी पत्नी के पास नहीं है वाहन

हलफनामे से पता चलता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास कोई भी वाहन नहीं है। ज्वेलरी की बात करें तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना है जिसकी बाजार में कीमत 1,32,18,250 रुपए है। हुड्डा के पास 25 किलो चांदी भी है जिसकी कीमत लगभग 23,25,000 है।

आशा हुड्डा के पास 3300 ग्राम सोना है और इसकी बाजार में कीमत 2,35,78,500 रुपए है। आशा हुड्डा के पास 10 किलो चांदी है जिसकी कीमत 9,30,000 रुपए है। आशा हुड्डा के पास 50 लाख रुपए के रत्न भी हैं।

हलफनामे के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास लगभग 50,000 की रिवॉल्वर और इतनी ही कीमत की एक राइफल और एक पिस्टल भी है जबकि उनकी पत्नी के पास कोई हथियार नहीं है। जमीन की बात करें तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले की बाजपुर तहसील में लगभग 10 एकड़ जमीन है और रोहतक में भी जमीन है। आशा हुड्डा के पास अलीपुर तहसील के कादीपुर में और रोहतक की सांपला तहसील के खेड़ी साध में जमीन है।

Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal bail
हरियाणा में रोचक हुआ चुनावी मुकाबला। (Source-AAPkaArvind/FB)

हुड्डा के पास है बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास दिल्ली के द्वारका और रोहतक में एक फ्लैट है। इसके अलावा रोहतक के आदर्श नगर में एक प्लॉट में उनके पास 20% शेयर है। आशा हुड्डा के पास नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश में एक फ्लैट में 25% शेयर है। जबकि गुड़गांव के रहेजा अटलांटिस में भी एक फ्लैट है। उनके पास रोहतक में एक खाली रेजिडेंशियल प्लॉट भी है। हरियाणा के इस दिग्गज नेता ने 1971 में पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए किया है जबकि 1974 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर आफ लॉ की डिग्री ली है।

सीएम सैनी के पास है 1,75,000 कैश

अब बात करते हैं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की। हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास 1,75,000 कैश है जबकि उनकी पत्नी सुमन सैनी के पास 1,40,000 रुपए कैश है।

नारायणगढ़ के केनरा बैंक में नायब सिंह सैनी के अकाउंट में 13,69,535 रुपए, दूसरे बैंक अकाउंट में 12,33,008, कुरुक्षेत्र के बैंक अकाउंट में 82,363, अंबाला नारायणगढ़ के पीएनबी अकाउंट में 1,30,370, पार्लियामेंट हाउस ब्रांच, एसबीआई दिल्ली में 7,274 और यूनियन बैंक आफ इंडिया, करनाल में उनके बैंक अकाउंट में 18,016 रुपए हैं। नायब सिंह सैनी के पीपीएफ अकाउंट में 8,85,592 रुपए हैं। सुमन सैनी के नाम जो चार बैंक अकाउंट हैं, उनमें क्रमशः 79,253, 2,657, 8,302 और 5000 रुपए हैं।

हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास 2014 मॉडल की इनोवा गाड़ी है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास एक क्वालिस गाड़ी जिसकी कीमत 50,000 और एक 2020 मॉडल की इनोवा गाड़ी भी है जिसकी कीमत 17 लाख रुपए है। उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है। सीएम सैनी के पास 30 ग्राम सोने के जेवरात हैं जिनकी कीमत 2 लाख है। सुमन सैनी के पास 100 ग्राम सोने के आभूषण हैं और इसकी कुल कीमत 6,50,000 रुपए है।

Rambilas Sharma, Mahendragarh
हरियाणा में बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं रामबिलास शर्मा। (Source-Facebook)

सैनी के पास है एलएलबी की डिग्री

मुख्यमंत्री सैनी के पास अंबाला जिले के नारायणगढ़ के गांव मिर्जापुर माजरा में 2 एकड़ 1 कैनाल जमीन है। इसकी बाजार में कीमत 65 लाख रुपए है। सीएम सैनी के पास नारायणगढ़ के गांव मिर्जापुर माजरा में मकान है और पंचकूला के सेक्टर 4 में भी मकान है। गांव का मकान 5420 स्क्वायर फीट में और पंचकूला का मकान 300 स्क्वायर मीटर में है। सुमन सैनी के पास 6 मरला, 5 मरला और 5 मरले के तीन प्लॉट हैं। सीएम सैनी के पास 63,83,136 रुपए और उनकी पत्नी के पास 8,85,214 रुपए की चल संपत्ति है।

हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2010 में मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है।