अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले गुना के भाजपा विधायक का एक और अजीबोगरीब बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने सोमवार को छात्रों को पंचर बनाने की दुकान खोलने की सलाह दी है। उनका कहना है कि डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं होगा। यह बात उन्होंने ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

पन्‍नालाल ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है क‍ि उन्‍होंने 1983 में ग्‍वाल‍ियर के जीवाजी व‍िश्‍वव‍िद्यालय से एलएलबी की ड‍िग्री ली हुई है। गुना में आयोजित कार्यक्रम में पन्नालाल शाक्य ने कहा, “हम आज एक पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोल रहे हैं। मैं सभी से एक बात ध्यान में रखने की अपील करता हूं कि कॉलेज की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला है। इसके बजाय कम से कम आजीविका कमाने के लिए मोटरसाइकिल पंचर रिपेयर की दुकान खोलें।” यह सुनकर कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा पसर गया।

जिस समय शाक्य छात्रों को संबोधित कर रहे थे उस समय मंच पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।

एलएलबी हैं पन्नालाल

57 साल के पन्नालाल की शिक्षा की बात की जाये तो 2023 में द‍िए हलफनामे के मुताबिक वह ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1983 में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से एलएलबी किया है। चुनावी घोषणापत्र के मुताबिक, वह पेंशनर हैं और उनके पास 61 लाख से अधिक की संपत्ति थी। पन्नालाल पर 3.5 लाख की देनदारी थी।

मेरे बयान को गलत समझा गया- पन्नालाल

उनके बयान पर उठे बवाल के बाद इंडियन एक्सप्रेस द्वारा संपर्क किए जाने पर विधायक ने कहा, “मैंने किसी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है।”

पन्नालाल रविवार को इंदौर में आयोजित विशाल पौधारोपण अभियान पर भी कटाक्ष करते दिखे, जिसमें 24 घंटे की अवधि में रिकॉर्ड 11 लाख से अधिक पौधे लगाए गए थे। शाक्य ने कहा, “लोग पेड़ तो लगा रहे हैं लेकिन उन्हें पानी देने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।” इस कार्यक्रम की देखरेख मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं।

RSS से जुड़े हैं पन्नालाल शाक्य

पन्नालाल शाक्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं और मध्य प्रदेश की कोली जाति से हैं। 2023 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में पन्नालाल ने कांग्रेस के पंकज कनेरिया को 66,454 मतों से हराया था।

आरएसएस के कार्यकर्ता रहे शाक्य को भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के बजाय गुना से अपना उम्मीदवार चुना था। उन्होंने पार्टी से बिकाऊ नेताओं को टिकट नहीं देने और इसके बजाय एक टिकाऊ नेता को चुनने का आग्रह किया था।

लड़कियों पर भी दिया था विवादित बयान

शाक्य ने 2013 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर गुना सीट जीती थी लेकिन 2018 में वह कांग्रेस से हार गए थे। मार्च 2018 में शाक्य ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि लड़कियों को हमले से बचने के लिए बॉयफ्रेंड रखने से बचना चाहिए।

गुना पीजी कॉलेज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित

दरअसल, मध्य प्रदेश के 54 महाविद्यालयों के साथ रविवार को गुना पीजी कॉलेज भी अधिकारिक तौर पर पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित हो गया है।

रविवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के 55 जिलों में ऐसे ही पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का ई-उद्घाटन किया था। इसके बाद सोमवार को गुना सहित संबंधित जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस पहल की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान की थी, साथ ही राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए कि परियोजना समय पर शुरू हो। इन एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत सभी कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही सभी तरह के संसाधन भी संस्थानों में उपलब्ध कराए जाएंगे।

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि इन एक्सीलेंस कॉलेजों में एनईपी के अनुसार सभी कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे और रोजगार-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य होगा। कॉलेज 486 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर बन रहे हैं।