पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पार्टी महासचिव उमर अयूब को प्रधानमंत्री पद के लिए नॉमिनेट किया है। यह खबर पाक मीडिया के हवाले से बताई गई है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। यह घोषणा नवाज शरीफ की PML-N और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश के बाद आई है।

कौन हैं उमर अयूब?

उमर अयूब का जन्म 26 जनवरी 1970 को हुआ था। वे अयूब खान परिवार से तालुक्क रखते हैं। उनके दादा जनरल मुहम्मद अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति थे। उनके पिता, गोहर अयूब खान का भी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक करियर था। उन्होंने नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में काम किया और कई बार मंत्री भी रहे।

उमर अयूब ने अपनी शिक्षा पाकिस्तान और विदेशों दोनों जगहों के प्रतिष्ठित संस्थानों से की है। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पाकिस्तान में पूरी की। इसके बाद वे विदेश चले गए। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा विदेश में पूरी की।

कैसे की राजनीतिक करियर की शुरुआत

अयबू ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से की थी। इस पार्टी की स्थापना पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने की थी। बाद में इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने। पिछले कुछ सालों में उमर अयूब खान ने पीटीआई में रहकर कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। अयबू आर्थिक मामलों के मंत्री, ऊर्जा मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री सहित कई पदों पर काबिज रहे हैं।

इमरान खान को झटका, पंजाब में तीन निर्दलीय उम्मीदवार विपक्षी दल में हुए शामिल

इस समय इमरान खान जेल में बंद हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पंजाब में समर्थित तीन निर्दलीय सदस्य प्रतिद्वन्द्वी दल में शामिल हो गए हैं। वहीं नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रांतीय विधानसभा में निर्वाचित आठ और निर्दलीय सदस्यों के साथ नेशनल असेंबली में निर्वाचित एक सदस्य को अपने पाले में लाने में कामयाब रही है। इससे नेशनल असेंबली में उसकी सीटों की संख्या 80 और पंजाब असेंबली में 150 से अधिक हो गई है।