अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन के नेता डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की पिछली सरकारों पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका दुबई-चीन से कहीं पीछे है। लेकिन अगर मैं वह राष्ट्रपति बने तो जरूर सुधार होगा। ट्रम्प ने यूटा की साल्ट लेक सिटी में चुनाव प्रचार के दौरान अगर आप दुबई, चीन जाएं तो वहां रोड और रेल नेटवर्क देखकर दंग रह जाएंगे। वहां बुलेट ट्रेन 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं। न्यूयॉर्क में ये सब देखें तो 100 साल पुराना लगता है।
रिपब्लिकन नेता ने कहा, “अगर मैं प्रेसिडेंट चुना गया तो आईएसआईएस को उखाड़कर बाहर फेंक दूंगा और अमेरिका को दोबारा विकसित करूंगा।” ट्रम्प के मुताबिक, “अगर हम ट्रेड की बात करें तो हमें और स्मार्ट होने की जरूरत है, क्योंकि हम एक गरीब देश हैं। हमें फिर से महान अमेरिकन बनने की जरूरत है। इसके लिए एजुकेशन पर ध्यान देना होगा।’
ट्रंप ने महिला टीवी एंकर को बताया ‘सनकी’, कहा- उन्हें टीवी पर जरूरत से ज़्यादा तवज्जो मिलती है
डोनॉल्ड ट्रंप ने उनकी नीतियों एवं बयानबाजी की आलोचना करने वाली एक लोकप्रिय टेलीविजन प्रस्तोता का बहिष्कार करने की अपील की है जिसके कारण ट्रंप को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज की लोकप्रिय प्रस्तोता मेगिन केली के शो ‘द केली फाइल’ का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कल ट्वीट किया कि मेगिन केली के कार्यक्रम का ‘‘हर किसी को बहिष्कार करना चाहिए।’’
69 वर्षीय ट्रंप ने अमेरिकी पत्रकार के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को नए स्तर पर ले जाते हुए कहा, ‘‘कभी देखने लायक नहीं है। (इसमें) हमेशा ट्रंप पर निशाना साधा जाता है। वह सनकी हैं और उन्हें टीवी पर जरूरत से अधिक तवज्जो दी जाती है।’’ केवल फॉक्स न्यूज नहीं बल्कि अन्य पत्रकार भी मेगिन केली के समर्थन में आगे आए हैं। फॉक्स न्यूज के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘मेगिन एक अनुकरणीय पत्रकार हैं और अमेरिका के शीर्ष प्रस्तोताओं में शामिल हैं। हमें उनके शानदार काम पर अत्यंत गर्व है और हम ट्रंप के प्रतिदिन असभ्य एवं लैंगिकवादी अंतहीन मौखिक हमलों के दौरान उनका पूरा समर्थन करते रहेंगे।’
Read Also: यूएस इलेक्शन: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति, पढ़ें