व्हाइट हाउस में पिछले तीन कार्यकालों में शामिल रहे एक द्विदलीय समूह ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से ‘‘चुनाव के बाद सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया तत्काल’’ आगे बढ़ाने की अपील की है। ‘सेंटर फॉर प्रेजिडेंशियल ट्रांजिशन’ सलाहकार बोर्ड ने यह अपील ऐसे समय में की है, जब ‘जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन’ ने निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में अभी डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन को औपचारिक मान्यता नहीं दी है।
यह सत्ता हस्तांतरण के लिए धन जारी करने के लिए आवश्यक कदम है और इसी के बाद एजेंसियों में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बाइडेन की टीम को हरी झंडी मिलेगी। सलाहकार बोर्ड ने एक बयान में कहा कि यह कड़ी मेहनत से लड़ा गया चुनाव था, लेकिन इतिहास ऐसे राष्ट्रपतियों के उदाहरण से भरा पड़ा है, जिन्होंने चुनाव परिणाम के बाद अपने उत्तराधिकारियों की गरिमा के साथ मदद की।
दामाद जेरेड कुशनर के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी कहा है कि ट्रंप चुनाव में अपनी हार को स्वीकार कर लें। जेरेड कुशनर ने भी ट्रंप से ऐसी ही अपील की थी। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप समझाने के बावजूद मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि डोनाल्ड ट्रंप एक विरोध रैली आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।
Highlights
जो बाइडेन ने भले ही अभी अमेरिका की सत्ता नहीं संभाली है लेकिन उन्होंने अमेरिका के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत जो बाइडेन ने एक कोविड टास्क फोर्स का गठन किया है, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सलाह देगी। बता दें कि इस टास्क फोर्स में भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन डॉ. विवेक मूर्ति को भी शामिल किया गया है।
मशहूर पत्रकार रजत शर्मा ने एक ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। रजत शर्मा ने लिखा कि "उन्होंने मीडिया को गालियां दी, कैमरे पर झूठ बोला और बेसिक शिष्टाचार भी नहीं दिखाया। वह सभी के प्रति मतलबी रहे। फर्जी प्रसिद्धि के बाद अब वह चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें बचाए और मीडिया उन्हें सपोर्ट करे। अब जाइए मिस्टर ट्रंप।"
अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति चुने जाने पर अपने पहले भाषण में कमला हैरिस ने अपनी मां को याद किया। इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि आज मेरे यहां मौजूद होने का सबसे ज्यादा श्रेय जिस महिला को जाता है, वो हैं मेरी मां श्यामला गोपालन हैरिस। जो हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। कमला हैरिस ने कहा कि जब वह 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका आयीं थी, तब उन्होंने भी इस पल की कल्पना नहीं की होगी।कमला हैरिस ने अमेरिका में लैंगिक समानता, न्याय के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को सराहा और कहा कि वह भले ही इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं लेकिन आखिरी नहीं होंगी।
व्हाइट हाउस में पिछले तीन कार्यकालों में शामिल रहे एक द्विदलीय समूह ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से ‘‘चुनाव के बाद सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया तत्काल’’ आगे बढ़ाने की अपील की है। ‘सेंटर फॉर प्रेजिडेंशियल ट्रांजिशन’ सलाहकार बोर्ड ने यह अपील ऐसे समय में की है, जब ‘जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन’ ने निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में अभी डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन को औपचारिक मान्यता नहीं दी है। यह सत्ता हस्तांतरण के लिए धन जारी करने के लिए आवश्यक कदम है और इसी के बाद एजेंसियों में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बाइडेन की टीम को हरी झंडी मिलेगी। सलाहकार बोर्ड ने एक बयान में कहा कि यह कड़ी मेहनत से लड़ा गया चुनाव था, लेकिन इतिहास ऐसे राष्ट्रपतियों के उदाहरण से भरा पड़ा है, जिन्होंने चुनाव परिणाम के बाद अपने उत्तराधिकारियों की गरिमा के साथ मदद की।
अमेरिका में 2020 राष्ट्रपति चुनाव की गिनती अब भी जारी है , लेकिन अभी तक हुई मतगणना में सर्वाधिक मतदान का नया रिकॉर्ड बन चुका है। अमेरिका में रविवार तक हुई मतगणना में मताधिकार प्राप्त 62 प्रतिशत लोगों के मतदान करने की पुष्टि हो गई थी, जो 2008 में हुए मतदान से 0.4 प्रतिशत अधिक है, जब अमेरिका ने बराक ओबामा के रूप में देश के पहले अश्वेत व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना था। अभी तक 14.8 करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है। इनमें से राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को 7.5 करोड़ मत मिले हैं, जो कि अभी तक के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिले सर्वाधिक मत हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को सात करोड़ वोट मिले हैं। इस आंकड़ों के निश्चित तौर पर बढ़ने की संभावना है, क्योंकि अधिकारी अब भी मतों की गिनती कर रहे हैं। हालांकि चुनाव विशेषज्ञों और पक्षकारों ने अभी से नागरिक भागीदारी के पीछे की ताकतों पर बहस करनी शुरू कर दी है। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किया जा चुका है।
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं और लगातार चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। अपने ताजा ट्वीट में ट्रंप ने कहा है कि हमें लगता है कि ये लोग चोर हैं। बड़े शहरों की मशीनें भ्रष्ट हैं। यह एक चुराया हुआ चुनाव था। यह असंभव है कि जो बाइडेन ने कुछ राज्यों में ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं जो बाइडेन को जीत पर पूरी दुनिया से शुभकामनाएं मिल रही हैं।
जो बाइडेन 290 इलेक्टोरल वोट पाकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। अभी भी कुछ जगह पर वोटिंग जारी है। जो बाइडेन की जीत में जिन राज्यों ने अहम भूमिका निभायी उनमें कैलिफोर्निया, इलियोनिस, ओरेगोन, नेवादा, कोलोराडो, न्यू मैक्सिको, एरिजोना, वर्जीनिया, मिनेसोटा और विस्कोंसिन का नाम शामिल है।
अमेरिका में जो बाइडेन की जीत पर पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने खुशी जाहिर की है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप का रुख बीते चार साल पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रहा। जिसके चलते अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आयी। अब जो बाइडेन के आने से पाकिस्तान को उम्मीद जगी है कि दोनों देशों के रिश्तों में फिर से बेहतरी हो सकती है। यही वजह है कि इमरान खान ने ट्वीट कर जो बाइडेन को जीत की बधाई दी है और दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन ने कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर खुशी जाहिर की है। जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें कमला हैरिस के साथ काम करने में बेहद खुशी होगी। जो बाइडेन ने कहा कि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। कमला हैरिस पहली उपराष्ट्रपति होंगी, जिनके माता-पिता अप्रवासी थे। नैसकॉम ने भी जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने का स्वागत किया है और कहा है कि भारतीय आईटी इंडस्ट्री अमेरिका के नए प्रशासन के साथ मिलकर तकनीक, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन की दिशा में काम करने को लेकर उत्साहित है।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता पर साथ देने का वादा की है। इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जारी रखने जैसे कदमों के साथ भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने को उच्च प्राथमिकता देगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडेन प्रचार अभियान दल के नीति पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडन के नेतृत्व में सऊदी अरब के प्रति अमेरिकी सरकार के रवैय्ये में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। बाइडन पहले ही सऊदी अरब के साथ संबंधों का फिर से मूल्यांकन करने की बात कर चुके हैं।
सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलाज़ीज़ अल सऊद और उनके बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए जो बाइडन और कमला हैरिस को बधाई दी है.
नए राष्ट्रपति के कार्यकाल में अमरीकी विदेश नीति को लेकर फ़लस्तीन निश्चिंत नहीं है, लेकिन उसे बाइडन से उम्मीद है। फ़लस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि उन्हें अमरीका के नए प्रशासन के साथ मिल कर काम करने का इंतज़ार है।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस ने कहा है कि 'मैं इस पद को संभालने वाली पहली महिला हूं, लेकिन अंतिम नहीं।" उन्होंने प्रदर्शित जीत की घोषणा के बाद पहली सार्वजनिक टिप्पणी में सामाजिक बदलाव के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं को श्रद्धांजलि दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के खिलाफ बहुमत से दूर रह जाने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हार मानने से इनकार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इवांका के पति जैरेड कुशनर ने ट्रंप से हार स्वीकार करने के लिए कहा है। जैरेड ट्रंप के दामाद होने के साथ उनके सलाहकार भी हैं। सीएनएन ने दो सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।
अमेरिका के नए चुने हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन एक करोड़ से ज्यादा अप्रवासियों को नागरिकता देंगे। जिन एक करोड़ लोगों को अमेरिका की नागरिकता दी जाएगी, उनमें 5 लाख भारतीय भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डेमोक्रेट पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद नई नीति के तहत अमेरिका आने वाले वार्षिक वैश्विक शरणार्थियों की संख्या 1.25 लाख निर्धारित की जाएगी।
कोरोना माहमारी का सामना करने के लिए जो बाइडेन अभी से ही सक्रिय हो गए हैं क्योंकि यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि जो बाइडेन ने एक वर्किंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें पूर्व सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति को शामिल किया गया है। डॉ. विवेक मूर्ति के अलावा पूर्व एफडीए कमिश्नर डॉ. डेविड केसलर को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही फेडरल एजेंसीज के रिव्यू के लिए एक टीम का गठन करेंगे ताकि सत्ता का हस्तांतरण आसानी से हो।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत का रास्ता स्पष्ट होने के साथ ही देशभर में उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन जैसे शहरों में तो लोगों ने मास्क पहनकर रात में ही पटाखे छोड़े। भीड़ की वजह से कई जगहों पर सड़कें तक जाम हो गईं। इस बीच भारत से लेकर ब्रिटेन तक के राष्ट्राध्यक्षों ने बाइडेन को बधाई दी। इस बीच खबर है कि ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर ने अपील की है कि ट्रंप अपनी हार स्वीकार कर लें।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन यह चुनाव करीबी रहा और ट्रंप ने बाइडेन को कड़ी टक्कर दी। बता दें कि जो बाइडेन को जहां 50 फीसदी मत मिले, वहीं ट्रंप भी 47 फीसदी मत पाकर ज्यादा पीछे नहीं रहे। ट्रंप को 7 करोड़ से ज्यादा वोट मिले।
जो बाइडेन सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप सरकार के कई बड़े फैसलों को बदल सकते हैं। इनमें पेरिस क्लाइमेट समझौते से अमेरिका के बाहर आने के फैसले को भी बदला जा सकता है।
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "इस देश की जनता ने हमें एक स्पष्ट जीत दी है। हम राष्ट्र के इतिहास में राष्ट्रपति टिकट पर अब तक के सबसे अधिक वोटों से जीते हैं, 74 मिलियन (7.4 करोड़)। मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो तोड़ने के बजाय जोड़ने का काम करेगा।" वहीं, नई उपराष्ट्रपति कमला हैरिस होंगी। उन्होंने संबोधन में बताया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करना होता है, बलिदान देना होता है, लेकिन उसमें आनंद और प्रगति होती है क्योंकि हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति है।
जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। अब पद ग्रहण करने के बाद उनके सामने जो सबसे पहली चुनौती होगी, वो है कोरोना माहमारी को नियंत्रित करने की। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका ही है, जहां लाखों की तादाद में लोगों की इस माहमारी से जान चली गई है। ऐसे में जो बाइडेन सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले इस दिशा में काम करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बनकर उभरे जो बाइडेन ने रविवार को एक वीडियो शेयर कर अमेरिकी नागरिकों के प्रति शुक्रिया जताया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के खिलाफ बहुमत से दूर रह जाने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हार मानने से इनकार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इवांका के पति जैरेड कुशनर ने ट्रंप से हार स्वीकार करने के लिए कहा है। जैरेड ट्रंप के दामाद होने के साथ उनके सलाहकार भी हैं। सीएनएन ने दो सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।
अमेरिका के तीन बड़े अखबारों- लॉस एंजेलिस टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने के बाद अखबारों की सीधी हेडिंग रखी।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेट पार्टी के नेता जो बाइडेन आने वाले समय में ट्रंप सरकार के फैसलों को पलट कर 1 करोड़ 10 लाख बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो अमेरिका में फंसे 5 लाख भारतीयों को अमेरिकी नागरिकता मिल जाएगी। बताया जाता है कि बाइडेन हर साल कम से कम 95 हजार शरणार्थियों को लेने की नीति भी स्थापित कर सकते हैं।
अमेरिका के पड़ोसी मेक्सिको से अब तक कोई शुभकामना संदेश नहीं दिया गया है। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि वे तब तक बाइडेन को जीत की बधाई नहीं दे सकते, जब तक ट्रंप द्वारा शुरू की गईं सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो जातीं। ओब्रादोर ने अपने फैसले को राजनीतिक तौर पर सही करार देते हुए कहा कि हम अभी इन मुद्दों के सुलझने का इंतजार कर रहे हैं।
अमेरिका में बाइडेन की जीत के बाद दिवाली जैसा माहौल नजर आया। न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन में तो लोगों ने रात में ही सड़कों पर इकट्ठा होकर जश्न मनाया। साथ ही पटाखे भी छुड़ाए। बताया गया है कि जैसे ही टीवी चैनलों ने बाइडेन को विजेता घोषित किया, लोगों ने सड़कों पर उतरकर रास्ते भी जाम कर दिए। हालांकि, कोरोना के चलते सभी लोग मास्क पहने नजर आए।
अमृतसर के आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद US के सभी 46 राष्ट्रपतियों की तस्वीर पेंट की है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रूबल ने बताया कि मैं बाइडेन को भारत की तरफ से बधाई देना चाहता हूं। मुझे यह पेंटिंग बनाने में चार महीने लग गए। मैं इसे अमेरिका की आर्ट गैलरी में प्रदर्शित करना चाहता हूं और उम्मीद है कि इसे व्हाइट हाउस में भी जगह मिलेगी।
इससे पहले, शनिवार को बाइडेन लोगों के सामने आए। उन्होंने सियासी पारा ठंडा करने की कोशिश की। ट्रम्प का नाम लिए बिना उनसे अपील की कि गुस्सा थूकिए, हम विरोधी हो सकते हैं, लेकिन दुश्मन नहीं। हम सब अमेरिकी हैं। समर्थकों से कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि डेमोक्रेट्स चुनाव जीतने जा रहे हैं। अमेरिकी जनता ने हमें सरकार चलाने का जनादेश दिया है। बाइडेन बोले कि देश चाहता है कि वो फिर एकजुट होकर आगे बढ़े। आप धैर्य रखें। आज हम वही साबित कर रहे हैं जो 244 साल पहले (1776 में) किया था। और वो यह कि लोकतंत्र कामयाब और कारगर है। आपका हर वोट गिना जाएगा। बाइडेन ने समर्थकों से शांति बरतने की अपील भी की।
डेलावेयर राज्य में लगभग तीन दशकों तक सीनेटर रहने और ओबामा शासन के दौरान आठ वर्षों के अपने कार्यकाल में वह हमेशा ही भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने के हिमायती रहे। बाइडेन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के पारित होने में भी अहम भूमिका निभायी थी। भारतीयों राजनेताओं से मजबूत संबंध रखने वाले बाइडेन के दायरे में काफी संख्या में भारतीय-अमेरिकी भी हैं।
अमेरिका में कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री आर कामराज ने मंदिर में पूजा की। उन्होंने थुलसेंद्रपुरम के मंदिर में पूजा की, कमला हैरिस की मां इसी गांव की निवासी थीं। कामराज ने कहा कि एक छोटे से गांव से आने वाली महिला की बेटी आज अमेरिका में सबसे ऊंचे पदों में से एक पर बैठी है। यह गर्व की बात है।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन एच-1बी सहित अन्य उच्च कौशल वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा वह विभिन्न देशों के लिए रोजगार आधारित वीजा के कोटा को समाप्त कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों ही कदमों से हजारों भारतीय पेशेवरों को फायदा होगा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की कुछ आव्रजन नीतियों से भारतीय पेशेवर बुरी तरह प्रभावित हुए थे। कमला हैरिस अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति होंगी। माना जा रहा है कि बाइडेन एच-1 बी वीजाधारकों के जीवनसाथी के लिए कार्य वीजा परमिट को रद्द करने के ट्रंप प्रशासन के फैसले को भी पलट सकते हैं। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से अमेरिकी में रहने वाले भारतीय परिवार प्रभावित हुए थे।
ईरान के पहले उपराष्ट्रपति इशाक जहांगीरी ने उम्मीद जताई है कि बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के साथ अमेरिका की तबाही वाली नीतियां बदलेंगी। जहांगीरी ने कहा कि ट्रंप के जोखिमभरे दौर का अंत हो गया। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच 2018 से ही रिश्ते खराब हो गए। ट्रंप ने ईरान से की गई परमाणु संधि से अमेरिका के हाथ खींच लिए थे। साथ ही ईरान पर कई प्रतिबंध भी लागू कर दिए थे।
अमेरिका में वोटों की गिनती के बीच कोरोना के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक और नया रिकॉर्ड बना। एक दिन में 1 लाख 26 हजार मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा भी एक हजार बढ़ गया। लगातार चौथे दिन इतनी मौतें हुईं। अब अमेरिका में ही एक करोड़ से ज्यादा मामले हो चुके हैं। अमेरिकी हेल्थ डिपार्टमेंट की फिक्र ये है कि लगातार छठवें दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए। मरने वालों के आंकड़ा 2 लाख 37 हजार से ज्यादा हो गया है।
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अमेरिकी चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी। नायडू ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नए नेतृत्व में भारत-अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्य साझा करते हैं और दुनिया को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।
श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी तमिल नेशनल अलायंस (TNA) ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत हासिल कर चुके जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी। TNA श्रीलंका में पहला दल है, जिसने बाइडेन और हैरिस को बधाई दी है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित डेमोक्रेट कमला हैरिस की मां तमिल मूल की ही थीं।
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से पहले बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं। वह डेलावेयर के सबसे लंबे समय तक सीनेटर रहे हैं। भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं। 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी।