अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि गर्भपात कराने वाली महिलाओं को सजा मिलनी चाहिए। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या गर्भपात पर रोक लगा देनी चाहिए? इस पर ट्रंप ने कहा कि गर्भपात कराने पर सजा मिलने चाहिए। ट्रंप द्वारा यह बयान दिए जाने के बाद उनका काफी विरोध हुआ। उनकी प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों और कई समूहों द्वारा इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया गया।
चारों तरफ बयान के विरोध के बाद ट्रंप ने अपने बयान को वापस लेते हुए एक बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का गर्भपात कराती हैं वे पीड़ित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्भपात कराने वाले डॉक्टरों को सजा मिलनी चाहिए।
Read Also: डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी- मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया तो दंगे हो जाएंगे
इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया था कि किस तरह की सजा तो ट्रंप ने कहा कि मैंने अभी सजा के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन गर्भपात कराने वाली महिलाओं को सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही ट्रंप ने यह सुझाव भी दिया कि महिलाएं गर्भपात करवा सकती हैं, लेकिन सिर्फ ‘अवैध’ जगहों पर ही। ट्रंप के बयान के बाद इसका काफी विरोध हुआ। डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप का बयान को विरोध करते हुए इसे डरावना बताया। ट्विटर पर कड़ा ऐतराज जताते हुए क्लिंटन ने कहा, ‘जब आपको लगता है कि इससे ज्यादा खराब नहीं हो सकता है। डरावना और स्पष्ट।’
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी कहा था कि वे तीन मामलों (रेप, अनाचार और मां की जिंदगी खतरे में हो) में छोड़कर गर्भपात के खिलाफ हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे कानूनी मान्यता मिलने के बाद इस मुद्दे पर काफी चर्चा होती रही है।