-
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप और पार्टी के उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज के बीच राजनीतिक जंग बेहद निचले स्तर पर उतर आई है। दोनों एक-दूसरे की पत्नियों को निशाना बना रहे हैं। (Source: Twitter)
-
टेक्सास से सीनेटर क्रूज ने कहा, ‘‘मुझे परेशान करना आसान नहीं है । मैं आम तौर पर गुस्से में नहीं आता हूं । लेकिन आप मेरी पत्नी को निशाना बनाते हैं, मेरे बच्चों को निशाना बनाते हैं, और इस तरह की चीजें हर बार करते हैं। डोनाल्ड, तुम सिसकते हुए कायर हो। मेहरबानी कर हीदी को तो बख्श दो।’’ (Source: AP)
-
इससे पहले ट्रंप ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर अपनी पत्नी एवं पूर्व मॉडल मेलेनिया तथा क्रूज की पत्नी हीदी की तुलना करते हुए कहा, ‘‘एक तस्वीर की कीमत एक हजार शब्दों की होती है।’’ ट्रंप ने संभवत: यह कहना चाहा कि क्रूज की पत्नी सुंदर नहीं हैं। (Source: Twitter)
-
विवाद की शुरुआत तब हुई जब क्रूज का प्रचार करने वाली राजनीतिक मामलों की एक समिति ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की निर्वस्त्र तस्वीर के साथ एक विज्ञापन दिया। गुस्से में आए ट्रंप ने कहा कि वह क्रूज की पत्नी का भेद खोल देंगे। (Source: Twitter)
-
डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया नॉस ट्रंप की बोल्ड तस्वीरें सुपर ट्यूजडे से पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। सोशल मीडिया में मिलेनिया ट्रंप की तस्वीरें यह कहकर शेयर की जा रही थीं कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावनाएं हैं और ऐसे में अगर वह अमरीका के राष्ट्रपति बन जाते हैं तो मिलेनिया ट्रंप यहां की प्रथम महिला बन जाएंगी। स्लोवेनिया की मिलेनिया ट्रंप सुपर मॉडल रह चुकी हैं।(Source: Twitter)
-
मेलेनिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। वह पूर्व में लॉन्जरी मॉडल रह चुकी हैं।(Source: Twitter)
मेलेनिया और ट्रंप की शादी को 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों को एक बेटा भी है।(Source: Twitter) -
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के एक बड़े उद्योगपति भी हैं। ट्रंप के पास कई शहरों में फॉर्म हाउस और सम्पत्ति मौजूद है। (Source: Twitter)
-
मेलेनिया ट्रंप ने 45 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी। वह डोनाल्ड ट्रंप से 24 साल छोटी हैं।
-
मेलेनिया ने एक बार मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ट्रंप का तेज दिमाग बेहद पसंद है।
