ISIS Terrorist: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का चीफ अबू हसन अल हाशिमी अल कुरैशी मारा गया है। इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। उसके मारे जाने के बाद आतंकी संगठन ने नए आतंकी अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को नया खलीफा घोषित किया है।

आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि अबू हसन अल्लाह के दुश्मनों के साथ लड़ाई करते हुए मारा गया। प्रवक्ता ने उसकी मौत का वक्त और हालात के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आईएस संस्थापक अबू बक्र अल-बगदादी अक्टूबर 2019 में उत्तर पश्चिम में एक हमले में मारा गया था।

वहीं अबू हसन अल-हाशिमी से पहले ISIS का पुराना चीफ फरवरी में अमेरिकी हमले में मारा गया था। IS ने मार्च में पहली बार पुष्टि की थी कि उसका प्रमुख पिछले महीने उत्तर-पश्चिचमी सीरिया में अमेरिकी हमले में मारा गया था। इसके मारे जाने के बाद IS ने अपने नए चीफ के रूप में अबू हसन अल-हाशिमी के नाम का ऐलान किया था।