एक बेहद साहसपूर्ण घटनाक्रम में एक कैब ड्राइवर ने सैकड़ों लोगों की जान लेने के इरादे से आए एक संदिग्ध आतंकी को अपनी गाड़ी में लॉक करके बाहर निकल आया। आतंकी ने विस्फोट करके खुद को उड़ा दिया। इस घटना में हालांकि ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन उसने सैकड़ों लोगों की जान बचा ली। घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर के इस साहसिक कदम की प्रशंसा करते हुए खुशी जताई है। आतंकी घटना को अंजाम देने आए आत्मघाती हमलावर को अगर गाड़ी के अंदर बंद न किया गया होता तो वहां सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती।

घटना उत्तरी ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में रविवार को हुई। गाड़ी में मारा गया आतंकी आत्मघाती आतंकी था। बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी ने पहले ड्राइवर डेविड पेरी से लिवरपूल एंग्लिकन कैथेड्रल चलने के लिए कहा, वहां रिमेम्ब्रेंस डे सर्विस के तहत हजारों लोग मौजूद थे, लेकिन बाद में उसने उसे महिला अस्पताल के पास रुकने के लिए कहा।

ड्राइवर डेविड को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं। उसने देखा कि वह कुछ गलत कर रहा है। उसके कपड़ों से रोशनी जैसी कुछ दिख रही है और वह उससे कुछ हरकत कर रहा है। इस पर ड्राइवर डेविड पेरी ने बुद्धिमानी से काम लेते हुए उसको कार के अंदर लॉक करके खुद बाहर निकल आया।

वह जैसे ही बाहर निकला गाड़ी में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हुआ और आग लग गई। ड्राइवर अगर गाड़ी से बाहर निकलने में एक सेकेंड भी देर करता तो उसकी भी मौत हो जाती। विस्फोट सुबह 10:59 बजे हुआ, जबकि ठीक 11 बजे रिमेम्ब्रेंस डे सर्विस के तहत वहां मौन कार्यक्रम होना था, जिसमें हजारों लोग मौजूद थे।

फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने दोपहर बाद छापे में लिवरपूल में आतंकवाद अधिनियम के तहत 21, 26 और 29 साल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सशस्त्र अधिकारियों ने ऐहतियातन आसपास के घरों को खाली करा लिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर डेविड पेरी की प्रशंसा करते हुए उसकी मदद के लिए फंड एकत्र किए। वहां के टैक्सी और कैब ड्राइवरों ने अपने साथी के इस कार्य पर खुशी जताई है और कहा है कि उसने हम सबकी जान बचाई है, वह हमारा हीरो है।