प्रधानमंत्री नरेंद्र इस समय तीन देशों के दौरे पर चल रहे हैं। उनकी तरफ से पापुआ न्यू गिनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू कर दिया गया है। वे सोमवार को सिडनी पहुंच गए हैं और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। उनका मेगा प्रोग्राम कल यानी कि 23 मई को रहने वाला है जब वे ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय के लोगों के बीच जाएंगे।
पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा क्यों खास?
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन देशों के दौरे पर हैं, ऑस्ट्रेलिया उनके कार्यक्रम का आखिरी पड़ाव है। सोमवार को जब वे सिडनी पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने खुद उनका स्वागत किया। इससे पहले भी पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर उन्होंने एक बयान जारी किया था। उस बयान में एंथनी अल्बानीज ने कहा था कि पीएम की अगवानी कर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सहयोगी के तौर पर दोनों देश इससे पहले कभी इतने करीब नहीं रहे।
20 हजार भारतीयों के बीच पीएम का संबोधन
वैसे राजीव गांधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी दूसरे पीएम हैं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। इससे पहले 2014 में भी पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था। लेकिन इस बार का उनका ये दौरा काफी खास रहने वाला है। असल में कल ऑस्ट्रेलिया के ओलंपिक पार्क में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के बीच में एक मेगा कार्यक्रम रखा गया है। उस कार्यक्रम में 20 हजार के करीब भारतीय इकट्ठा होने वाले हैं,वहां पीएम का संबोधन भी देखने को मिलेगा।
भीड़ ज्यादा होने का अनुमान, ऑस्ट्रेलिया परेशान
उस कार्यक्रम की भीड़ को लेकर तो ऑस्ट्रेलियाई पीएम अभी से काफी परेशान हैं। उन्होंने जापान में पीएम मोदी से इस बारे में बात भी की थी। उन्होंने बताया था कि जिस स्थल पर उनका प्रोग्राम रखा गया है, वहां पर सिर्फ 20 हजार लोगों की क्षमता है, लेकिन लोग उससे भी ज्यादा आ सकते हैं, ऐसे में भीड़ को संभालना एक चुनौती रहने वाला है।
वैसे पहले क्वाड की बैठक भी ऑस्ट्रेलिया में ही होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर जापान में ही चारों देशों के नेताओं ने मुलाकात कर ली। अब क्योंकि पीएम मोदी पहले ही वादा कर चुके थे, ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी। अब उनके मेगा कार्यक्रम को लेकर लोगों में अलग ही स्तर की उत्सकुता देखने को मिल रही है। वैसे पीएम की लोकप्रियता का जिक्र तो इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी किया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का ऑटोग्राफ चाहिए।