Independence Day: भारत ने सोमवार (15 अगस्त, 2022) को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। आजादी के 75 साल पूरे होने पर मोदी सरकार ने इसे भव्य और यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस बीच एक पाकिस्तानी संगीतकार ने भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाकर इस दिन को और खास बना दिया है।
इस संगीतकार का नाम सियाल खान है और उन्होंने रबाब पर राष्ट्रगान “जन गण मन” की धुन बजाई। उन्होंने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “सरहद पार के दर्शकों के लिए एक तोहफा।” उन्होंने एक और ट्वीट में भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि इस तरह उन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ती, शांति और सद्भावना के प्रतीक के रूप में यह कोशिश की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अलग-अलग सवाल कर रहे हैं।
लाएबा फिरदौस नाम की एक यूजर ने सवाल किया, “अगर कोई भारतीय सिंगर पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाता तब क्या होता?” इस पर सुरजीत दाश नाम के एक यूजर ने लिखा, “क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान उस सद्भावना का हकदार है? वहीं यह भी ना भूलें कि पाकिस्तानी संगीत के दिग्गजों के सबसे ज्यादा प्रशंसक भारत में ही हैं।
वहीं, कई यूजर्स ने सियाल खान के इस वीडियो की सराहना की है। देबाश्री नाम के एक यूजर ने कहा कि आपका यह तोहफा बहुत कीमती है। आपने अपनी इस कोशिश से साबित कर दिया कि संगीत के लिए कोई बाधा नहीं होती। मन्नू कोहली नाम के एक और यूजर ने कहा कि आपकी यह कोशिश किसी दिन दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में कामयाब साबित होगी।
अनिल धीमान नाम के एक और यूजर ने कहा कि एक सच्चे पड़ोसी की सच्ची भावनाएं। आशा है कि सरहदें और राजनीतिक तनाव भविष्य में दोनों देशों के बीच समाप्त हो जाएगा।