पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस महीने के आखिर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगामी सत्र में कश्मीर का और पाकिस्तान में भारत के कथित हस्तक्षेप का मुद्दा उठाएंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार और विदेश मंत्री सरताज अजीज ने कहा, ‘‘पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र और दूसरे मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाएगा क्योंकि शिमला समझौते में परिकल्पित द्विपक्षवाद से कोई भी प्रगति हासिल नहीं हुई है।’’

उन्होंने सीनेट को इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के आखिरी सत्र में शामिल होने के लिए शरीफ की न्यूयार्क यात्रा के दौरान इन मुद्दों को उठाए जाने की जानकारी दी।

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने देश में भारत के कथित हस्तक्षेप को लेकर पहली बार एक डोजियर तैयार किया है जिसे संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तुत किया जाएगा।