US-Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। डोमेक्रेटिक कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह परमाणु हथियारों का भंडारण कर रहा है और वहां सेना और सरकार के बीच तालमेल नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि मैं तो बाइडेन के इस बयान से हैरान हूं।
कराची में बिलावल हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बाइडेन के बयान पर कहा है कि मैंने पीएम शहबाज शरीफ के साथ इस मसले पर वार्ता की है। हमने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को आधिकारिक रूप से मन भेजकर बुलाया है और उन्हें संबंधित रिपोर्ट सौंपेगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा- हम IAEA के सभी मानकों को पूरा करते
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि जहां तक हमारी परमाणु हथियारों का संबंध है, हम IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के अनुसार सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी से हैरान हूं। उन्होंने कहा कि यह गलतफहमी है। ऐसा तब होता है, जब सवांद न हो रहा हो।
भुट्टो ने कहा कि अगर इस तरह की कोई चिंता की बात होती तो इसे मेरी बैठक में भी उठाया जा सकता था। मुझे भरोसा नहीं है कि इससे हमारे आपसी संबंधों पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और यह अमेरिका के साथ हमारे संबंधों के सकारात्मक दिशा में काम करेगा।
बाइडेन के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ने पूछे सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर दो सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि किस सूचना पर अमेरिका पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर इस अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचा गया, जबकि प्रधानमंत्री रहते समय मुझे पता था कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है? इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है, जबकि अमेरिका दुनियाभर में हो रहे युद्धों में शामिल रहता है।
