Bilawal Bhutto Controversy: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ‘गुजरात का कसाई’ कहे जाने का मामला बढ़ता जा रहा है। भुट्टो के बयान के बाद भाजपा ने शुक्रवार (17 दिसंबर) देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बिलावल भुट्टो के अलावा पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) की एक और मंत्री ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि नौबत आई तो हम जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे।

Shazia Marri Remark: शाज़िया मर्री ने उगला भारत के खिलाफ जहर:

बता दें कि पाकिस्तान सरकार में मंत्री शाज़िया मर्री (Shazia Marri) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि अगर नौबत आई हैं तो पाकिस्तान जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाजिया मर्री ने बिलावल भुट्टो के बयान का समर्थन करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हमें कहेगी तो हम जवाब भी देंगे। हमारे पास परमाणु शक्ति का दर्जा खामोश रहने के लिए नहीं है। हमारा देश भी माकूल जवाब देना जानता है। हम खामोश नहीं रहेंगे।

Bilawal Bhutto Controversy- भारत में नफरत फैलाने वाली सरकार:

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जवाब देना जानता है। अगर पाक को थप्पड़ पड़ेगा तो उसका जवाब भी थप्पड़ से देंगे। हमें अपने मुल्क के खिलाफ चल रही साजिशों को बेनकाब करना है।” उन्होंने कहा, “हमारी और दुनिया की बदकिस्मती है कि इस समय भारत में एक ऐसी सरकार है जो सिर्फ नफरत को बढ़ावा देती है। जो लोगों के साथ जोर जबरदस्ती और हिंसा कर रही है।”

शाजिया ने कहा, “बिलावल भुट्टो ने अपना बयान पाकिस्तान के खिलाफ चल रही साजिश पर दिया है। और पाकिस्तान क्यों न जवाब दें। पाकिस्तान ऐसा मुल्क है जो जवाब देना जानता है। हम वो मुल्क नहीं है जो एक थप्पड़ के बदले दूसरा गाल आगे कर दे। पाकिस्तान को थप्पड़ पड़ेगा तो उसका जवाब थप्पड़ से दिया जाएगा।”

क्या है पूरा मामला:

दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई थी। विदेश मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए हिलेरी क्लिंटन की एक दशक पुरानी बात याद दिलाई। उन्होंने कहा कि अगर अपने घर में सांप पालोगे तो पड़ोसी के अलावा आपके भी घर के लोगों को काटेगा।

विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को लेकर कहा कि लादेन को पनाह देने वाले देश को इस मंच पर आतंक को लेकर ज्ञान देने की जरुरत नहीं है।

इसके बाद बिलावल भुट्टो ने पलटवार करते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन तो फिर भी मारा गया लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है। इसी बयान का अब पाक सरकार की तरफ से समर्थन किया गया है।