भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारत ने बुधवार को कहा कि उसने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हमले में नौ जगहों को निशाना बनाया गया। वहीं, भारत के इस हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन सामने आया है।
पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना के हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली टिप्पणी आई है। ट्रंप ने कहा, हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते ही इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।” Operation Sindoor LIVE Updates
भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’
भारतीय सेना ने बुधवार सुबह एक बयान में कहा, “थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली रही है।” भारतीय सेना ने कहा, “किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और स्ट्राइक के तरीके में काफी संयम दिखाया है।”
भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर तीन मिसाइलें दागीं
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद और पंजाब के बहावलपुर में मिसाइल हमले किए।
उन्होंने ARY न्यूज चैनल से कहा कि कुछ समय पहले भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए थे। उन्होंने कहा, “हमारी वायुसेना के सभी जेट विमान हवा में हैं। यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया। उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई।” पढ़ें- ‘भारत ने किए हवाई हमले’, पाकिस्तानी सेना बोली- इस उकसावे का जवाब नहीं दिया जाएगा