वाशिंगटन। अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवरात्र उपवास रखे जाने के मद्देनजर व्हाइट हाउस ने आज कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि मेहमानों के रिवाजों को सम्मानजनक ढंग से ध्यान रखा जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता केटलिन हेडन ने कहा, ‘‘हम इस बात से अवगत है कि प्रधानमंत्री वाशिंगटन यात्रा के दौरान उपवास रखेंगे। पिछले कई वषो’ से अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में आने वाले सभी मेहमानों की तरह हम अपने मेहमानों के रिवाजों का सम्मानजनक ढंग से ध्यान रखने के लिए सदैव काम करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति :बराक ओबामा: प्रधानमंत्री की सफल द्विपक्षीय यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं और हमें नहीं लगता कि यह (उपवास) किसी भी तरह कोई मुद्दा बनेगा।’’ उन्होंने यह बात इस ओर ध्यान दिलाये जाने पर पीटीआई से कही कि नवरात्र उपवास के दौरान मोदी केवल तरल वस्तुएं, शहद के साथ नीबू पानी और एक कप चाय प्रति दिन लेते हैं।