उत्तरी आयरलैंड की 90 साल की एक महिला कोविड-19 से बचाव के लिए फाइजर/बायोनटेक (Pfizer/BioNTech) द्वारा निर्मित टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बन गई हैं। मार्गरेट कीनान को टीका लगाए जाने के साथ ही ब्रिटेन के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई। आम नागरिकों को टीका लगाना शुरू करने वाला ब्रिटेन पहला पश्चिमी देश है।
एनिस्किलेन की रहने वाली कीनान ने टीका लगवाने के बाद कहा कि उन्हें ‘‘बहुत खास’’ महसूस हो रहा है। उन्हें कोवेंट्री के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में टीका लगाया गया है। वह एक हफ्ते बाद 91 वर्ष की हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन से पहले मेरे लिए यह बड़ा उपहार है। उन्होंने मीडिया के सामने यह टीका लगवाया।
बीबीसी की खबर के मुताबिक कीनान दुनिया की ऐसी पहली व्यक्ति हैं जिन्हें ट्रायल से इतर फाइजर/बायोनटेक कोविड-19 का टीका लगाया गया है। ब्रिटेन की ‘दवा एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पादन नियामक एजेंसी’ (MHRA) ने पिछले हफ्ते इस टीके को मंजूरी दी।
अपने दोस्तों में मैगी के नाम से जानी जाने वाली कीनन एक पूर्व ज्वैलरी शॉप असिस्टेंट है। वह चार साल पहले रिटायर हुई थी। उनकी एक बेटी, एक बेटा और चार पोते हैं।
टीवी वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि टीका लगवाने के दौरान वह एक मास्क लगाई हुई थीं और ब्लू टी-शर्ट और कार्डिगन पहने हुई थी। उनको टीका लगाने वाली नर्स मे पार्संस ने कहा कि पिछले कुछ महीने सभी के लिए बेहद कठिन रहे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अंधेरे के बाद प्रकाश आ रहा है। वह मूल रूप से फिलीपिंस की रहने वाली हैं और पिछले 24 वर्षों से ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिए काम कर रही हैं।