Corona Virus, Corona Virus in hindi, Indian Scientist, Corona Virus Outbreak: चीन में कोरोना वायरस से अब तक 560 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 1 लाख 86 हजार लोग अलग-अलग अस्पतालों में डॉक्टर्स की निगरानी के अंदर हैं। भारत में भी इस वायरस के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। उधर, ऑस्ट्रेलिया के डॉहर्टी इंस्टिट्यूट के शोधकर्ता इस बीमारी का इलाज खोजने में जुटे हुए हैं। कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) अत्यंत सुरक्षित लैब में इस संस्थान के रिसर्चर्स कोरोना वायरस के ह्यूमन सैंपल को आइसोलेट करने में सफल हुए हैं। इस सैंपल की मदद से वैज्ञानिक कई प्री-क्लिनिकल स्टडीज कर सकते हैं।

भारतीय हैं टीम के नेतृत्वकर्ता: ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक खबर के अनुसार CSIRO के डेंजरस पैथोजेन टीम का नेतृत्व भारतीय मूल के प्रोफेसर एसएस वासन कर रहे हैं। उन्होंने डॉहर्टी इंस्टिट्यूट्स के कलीग्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्री-क्लिनिकल स्टडीज और इस वायरस के लिए वैक्सिनेशन को इजाद करने में रियल वायरस के साथ काम करना ज्यादा आसान हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस सैंपल से न केवल टीके की खोज हो जाएगी बल्कि मेडिकल क्षेत्र में भी विकास और तेजी लाएगा। प्रोफेसर वासन, बिट्स पिलानी और आईआईएससी बेंगलुरु के छात्र रह चुके हैं।

वुहान से लाए गए भारतीयों के टेस्ट नेगेटिव: ‘दैनिक जागरण’ की खबर के मुताबिक, वुहान से दो विमानों के जरिये लाए गए भी भारतीय नागरिकों में से कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं मिला है। उन सभी के टेस्ट निगेटिव आए हैं। लौटने के बाद उन्हें दिल्ली के आसपास स्थित सेना और आइटीबीपी द्वारा स्थापित अलग कमरों में रखा गया था। बता दें कि भारत में अब तक इस वायरस से पीड़ित तीन मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। तीनों ही केरल के हैं और वुहान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। भारत लौटने के कुछ समय बाद से ही उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे।

चीन में कोरोना वायरस से एक दिन में हुई 73 लोगों की मौत: खबर के अनुसार, चीन में गुरुवार को एक दिन में ही 73 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोनोवायरस महामारी में मरने वालों की संख्या 636 हो गई, जबकि अबतक कुल 31 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं। हुबेई की राजधानी वुहान से ही चीन समेत दुनिया के 31 देशों में यह वायरस फैल चुका है। वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा विदेशी एयरलाइंस ने चीन के लिए अपनी उड़ानें बंद या सीमित कर दी हैं और कई देशों ने चीन से लगती अपनी सीमाएं भी सील कर दी हैं।