अमेरिका में एक फार्मासिस्ट को पुलिस ने 500 से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन को बर्बाद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी फार्मासिस्ट को गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सुरक्षा को खतरे में डालने, डॉक्टर के लिखे प्रिस्क्रिप्शन में मिलावट करने और संपत्ति को क्षति पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक बयान के मुताबिक आरोपी इस समय जेल में है।
बता दें कि इस घटना से पूरे अमेरिका में लोगों में नाराजगी है। चूंकि देश में अभी सीमित संख्या में कोरोना वैक्सीन है और वो भी सिर्फ उन लोगों को दी जा रही है जिनको कोरोना से अधिक जान का खतरा है। बता दें कि आरोपी ने 11 हजार अमेरिकी डॉलर की वैक्सीन को बर्बाद किया। नाराजगी की वजह ये है कि ये वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स या फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जा सकती थी।
गौरतलब है कि ये घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और कई लोगों की महामारी से जान भी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से कई लोगों को वैक्सीन लगने में देरी भी होगी।
अस्पताल ने फार्मासिस्ट को निलंबित भी कर दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि फार्मासिस्ट ने जानबूझकर लापरवाही की और कोरोना वैक्सीन बर्बाद की। उसे पता था कि अगर वह डोज को सही से स्टोर नहीं करेगा तो ये बेअसर हो जाएंगी। स्वास्थ्य अधिकारी पहले आरोपी के इरादों पर चुप थे, लेकिन आरोपी के व्यवहार से उनको शक हुआ। आरोपी ने जानबूझकर वैक्सीन शीशियों को रेफ्रिजरेटर के बाहर छोड़ दिया था।