विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जर्मनी में व्यथित अवस्था में रह रही एक भारतीय महिला को मदद का भरोसा दिया। वह महिला भारत आना चाहती है। विदेश में फंसी गुरप्रीत ने सुषमा स्वराज को ट्विटर पर गुरप्रीत ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ससुरालवालों की यातनाओं का सारा किस्सा बयां किया था। उसने भारत सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी।
Gurpreet – Pl give me your phone number. https://t.co/KSPnjUu9uh
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 2, 2016
महिला ने वीडियो के जरिए बताया कि जर्मनी में उसकी सात साल की बेटी को उसके पति के परिवार ने एक शरणार्थी शिविर में रखवा दिया। इसके जवाब में विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘गुरप्रीत, मुझे जर्मनी में अपने राजदूतावास से रिपोर्ट मिल गई है।’ एक और ट्वीट में सुषमा ने कहा, ‘हम तुम्हारी मदद करेंगे।’
Gurpreet – I have got the report from our Embassy in Germany. https://t.co/MUGRa2twS0 @AmbGurjitSingh @eoiberlin
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 2, 2016
उन्होंने कहा कि फ्रैंकफर्ट में भारतीय महावाणिज्य दूतावास इस मामले को देखेगा और इस बारे में उनके (महिला) पिता से भी बात की जा चुकी है। इस पर विदेश मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से गुरप्रीत का नंबर मांगा और कहा कि उसकी सहायता के लिए फ्रैंकफर्ट स्थित महावाणिज्य दूतावास को कह दिया गया है।

