विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जर्मनी में व्यथित अवस्था में रह रही एक भारतीय महिला को मदद का भरोसा दिया। वह महिला भारत आना चाहती है। विदेश में फंसी गुरप्रीत ने सुषमा स्वराज को ट्विटर पर गुरप्रीत ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ससुरालवालों की यातनाओं का सारा किस्सा बयां किया था। उसने भारत सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी।

महिला ने वीडियो के जरिए बताया कि जर्मनी में उसकी सात साल की बेटी को उसके पति के परिवार ने एक शरणार्थी शिविर में रखवा दिया। इसके जवाब में विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘गुरप्रीत, मुझे जर्मनी में अपने राजदूतावास से रिपोर्ट मिल गई है।’ एक और ट्वीट में सुषमा ने कहा, ‘हम तुम्हारी मदद करेंगे।’

उन्होंने कहा कि फ्रैंकफर्ट में भारतीय महावाणिज्य दूतावास इस मामले को देखेगा और इस बारे में उनके (महिला) पिता से भी बात की जा चुकी है। इस पर विदेश मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से गुरप्रीत का नंबर मांगा और कहा कि उसकी सहायता के लिए फ्रैंकफर्ट स्थित महावाणिज्य दूतावास को कह दिया गया है।