Donald Trump-Xi Jinping Phone Call: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर लंबी बातचीत की। यह फोन कॉल अहम इसलिए है क्योंकि दोनों नेताओं ने जून 2025 के बाद पहली बार बात की। फोन कॉल पर दोनों के बीच व्यापारिक तनाव को कम करने की बात हुई। खास बात यह है कि भारत पर कुल 50 प्रतिशत टौरिफ लगाने के बाद ट्रंप के रुख हाल में नरम पड़े हैं, जिसके चलते उन्होंने पीएम मोदी से भी बातचीत की थी।

दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के दौरान टिकटॉक का अमेरिका में संचालन जारी रखने के लिए एक समझौते पर भी चर्चा हुई। हालांकि अभी तक चीन की तरफ से बातचीत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस फोन कॉल की डिटेल शेयर की हैं।

आज की बड़ी खबरें

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर क्या लिखा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखे अपने पोस्ट कहा, “मैंने अभी-अभी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक बहुत ही उपयोगी बातचीत पूरी की है। हमने व्यापार, फेंटेनाइल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने की आवश्यकता और टिकटॉक सौदे को मंज़ूरी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति की है।”

यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क की हत्या के बाद आरोपी रेस्तरां में क्यों गया था?

चीन दौरे और दक्षिण कोरिया में मुलाकात की कही बात

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस बात पर भी सहमत हूं कि हम दक्षिण कोरिया में APEC शिखर सम्मेलन में मिलेंगे, मैं अगले साल की शुरुआत में चीन जाऊँगा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी उचित समय पर अमेरिका आएंगे। बातचीत बहुत अच्छी रही हम फिर से फ़ोन पर बात करेंगे, टिकटॉक की मंज़ूरी की सराहना करते हैं और हम दोनों APEC में मिलने के लिए उत्सुक हैं!”

अमेरिका और चीन के बीच क्यों हुआ था तनाव

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फिर से राष्ट्रपति का पदभार संभालने और चीन पर बहुत ऊंचे शुल्क (टैरिफ) लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की यह चिनपिंग के साथ दूसरी बातचीत है। टैरिफ के कारण दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था। हालांकि ट्रंप बीजिंग के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं, खासकर टिकटॉक के मामले में भी बातचीत हुई है।

यह भी पढ़ेंः ‘मैं उसे देखना तक नहीं चाहता था’, लंदन के मुस्लिम मेयर के लिए डोनाल्ड ट्रंप बोले- वो सबसे खराब…