Italy Coronavirus Covid-19 Vaccine: इटली की एक मेडिकल कंपनी का दावा है कि उसे कोरोना वायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन बनाने में सफलता मिल गई है। इटैलियन न्यूज एजेंसी के मुताबिक रोम के संक्रामक-रोग स्पैलनजानी अस्पताल में किए गए परीक्षणों के अनुसार, वैक्सीन के जरिए चूहों में एंटीबॉडी बनाई गई है। जिसका असर मानव कोशिकाओं पर भी होता है।
इटली की दवा कंपनी ताकीज के सीईओ लिगी ऑरिसिशियो के मुताबिक ‘यह इटली में वैक्सीन का परीक्षण करने वाले उम्मीदवारों का सबसे एडवांस स्टेज है। वैज्ञानिकों की टीम ने परीक्षण करते हुए यहा पाया कि ये वैक्सीन वायरस को इंसान की शरीर में फैलने से रोकता है।ताकीज के सीईओ लिगी ऑरिसिशियो ने बताया कि कोविड-19 के असर को वैक्सीन ने पहली बार मानव कोशिकाओं में वायरस को बेअसर कर दिया।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह मानव कोशिकाओं में ऐसा करने में भी सफल रहेगी। ताकीज के शोधकर्ताओं का मानना है कि यह वैक्सीन कोरोना संक्रमितों के फेफड़ों की कोशिकाओं में एंटीबॉडी तैयार करने में मदद करता है।
Corona Virus in India Live Updates
वहीं एक अन्य इतालवी कंपनी रेइथेरा का कहना है कि उनके कोरोनावायरस वैक्सीन ने जानवरों में “मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया” दिखाई है। उनका कहना है कि यह वैक्सीन एंटीबॉडी संक्रमण को रोकने में सक्षम हैं और टी कोशिकाएं वायरस को खत्म कर देती हैं जो पहले ही जीव में प्रवेश कर चुके हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।