Coronavirus in China: चीन में कोरोना विस्फोट के बीच अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने के शुरूआती 20 दिनों में चीन की 18 फीसदी आबादी यानी लगभग 24.8 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोविड के दैनिक मामलों का अपडेट पब्लिश करना बंद कर दिया है।
चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र जारी करेगा COVID डाटा
द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग जो देश के COVID-19 मामले के आंकड़े दैनिक आधार पर जारी करता था उसने रविवार से अपडेट प्रकाशित करना बंद कर दिया है। NHC ने एक बयान में कहा, “चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) रविवार से दैनिक COVID-19 केस डेटा प्रकाशित करना बंद कर देगा। इसके बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अध्ययन और जानकारी के लिए COVID से संबंधित डाटा जारी करेगा।”
वहीं, वेबसाइट पर चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को शुक्रवार के कोविड मामले के आंकड़े दिए। चीन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4,128 नए मामले दर्ज किए और देश में कोई मौत नहीं हुई। 23 दिसंबर को 1760 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
चीन में 1 से 20 दिसंबर तक 24.8 करोड़ लोग COVID संक्रमित थे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लीक सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित थे जो चीन की आबादी का 17.65 प्रतिशत है। रेडियो फ्री एशिया के अनुसार, 20 दिसंबर को सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कोविड मामलों के आंकड़े वास्तविकता से अलग हैं क्योंकि लगभग 37 मिलियन का अनुमान लगाया गया था।
कोरोना के लगातार बढ़ते हुए केसों के चलते चीन में मेडिकल सोर्स, हॉस्पिटल बेड, वेंटिलेटर्स और दवाइयों की भारी कमी है। इसके अलावा, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भी काफी कमी है। चीन में मृतकों को श्मशान में जगह भी नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार की सख्ती के चलते 23 दिसंबर, 2022 को लोग सड़कों पर उतर आए। ग्वांगझू में लोगों ने चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिनपिंग कुर्सी छोड़ो के नारे लगाए।