Aug 16, 2025

शाहरुख खान ने 'किंग' फिल्म को लेकर दिया अपडेट

Rajshree Verma

शाहरुख करते हैं आस्कएसआरके सेशन

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अक्सर आस्कएसआरके सेशन रखते हैं।

किंग खान देते हैं फैन ने सवालों का जवाब

इस आस्कएसआरके सेशन में किंग खान अपने फैंस के पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं।

'किंग' को लेकर आया अपडेट

अब हाल ही में उन्होंने इस सेशन के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया।

एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

दरअसल, जब एक फैन ने शाहरुख से फिल्म 'किंग' की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो एक्टर ने भी मजेदार जवाब दिया।

जल्दी ही फिर शुरू होगी शूटिंग

शाहरुख ने लिखा, "अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स लिए, फिर ऊपर की बॉडी के… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा।"

सिद्धार्थ कर रहे हैं मेहनत

इसके आगे शाहरुख ने लिखा कि सिद्धार्थ आनंद काफी मेहनत कर रहे हैं इसे खत्म करने में।

कब रिलीज होगी मूवी

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह मूवी साल 2026 में रिलीज होने वाली है।

मलाइका अरोड़ा ने बताया अरबाज से तलाक के बाद लोगों ने बताया था मतलबी