बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अक्सर आस्कएसआरके सेशन रखते हैं।
इस आस्कएसआरके सेशन में किंग खान अपने फैंस के पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं।
अब हाल ही में उन्होंने इस सेशन के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया।
दरअसल, जब एक फैन ने शाहरुख से फिल्म 'किंग' की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो एक्टर ने भी मजेदार जवाब दिया।
शाहरुख ने लिखा, "अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स लिए, फिर ऊपर की बॉडी के… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा।"
इसके आगे शाहरुख ने लिखा कि सिद्धार्थ आनंद काफी मेहनत कर रहे हैं इसे खत्म करने में।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह मूवी साल 2026 में रिलीज होने वाली है।