शाहरुख खान ने 'किंग' फिल्म को लेकर दिया अपडेट

Aug 16, 2025, 08:38 PM
Photo Credit : ( Airbnb )

शाहरुख करते हैं आस्कएसआरके सेशन

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अक्सर आस्कएसआरके सेशन रखते हैं।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

किंग खान देते हैं फैन ने सवालों का जवाब

इस आस्कएसआरके सेशन में किंग खान अपने फैंस के पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

'किंग' को लेकर आया अपडेट

अब हाल ही में उन्होंने इस सेशन के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया।

Photo Credit : ( @Pooja Dadlani Gurnani/Insta )

एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

दरअसल, जब एक फैन ने शाहरुख से फिल्म 'किंग' की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो एक्टर ने भी मजेदार जवाब दिया।

Photo Credit : ( @Pooja Dadlani Gurnani/Insta )

जल्दी ही फिर शुरू होगी शूटिंग

शाहरुख ने लिखा, "अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स लिए, फिर ऊपर की बॉडी के… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा।"

Photo Credit : ( @Pooja Dadlani Gurnani/Insta )

सिद्धार्थ कर रहे हैं मेहनत

इसके आगे शाहरुख ने लिखा कि सिद्धार्थ आनंद काफी मेहनत कर रहे हैं इसे खत्म करने में।

Photo Credit : ( @Pooja Dadlani Gurnani/Insta )

कब रिलीज होगी मूवी

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह मूवी साल 2026 में रिलीज होने वाली है।

Photo Credit : ( @Pooja Dadlani Gurnani/Insta )