मटर की दाल खाने के 7 फायदे

Aug 16, 2025, 04:57 PM
Photo Credit : ( Freepik )

मटर की दाल

मटर की दाल में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, विटामिन B, मैग्नीशियम और ऐंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

Photo Credit : ( Freepik )

दिल की सेहत

मटर की दाल में मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

पाचन दुरुस्त

मटर की दाल में फाइबर होता है, जो कब्ज की समस्या दूर करता है और आंतों को हेल्दी रखता है।

Photo Credit : ( Freepik )

वजन घटाना

मटर की दाल पेट को लंबे समय तक भरा रखती है, क्योंकि फाइबर और प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है।

Photo Credit : ( Freepik )

प्रोटीन

मटर की दाल शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है।

Photo Credit : ( Freepik )

इम्यून सिस्टम बूस्ट

इसमें विटामिन्स और ऐंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

हड्डियां मजबूत

मटर की दाल में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में असरदार है।

Photo Credit : ( Freepik )