Coronavirus in world: घातक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। दुनियाभर की सरकारें इस वायरस से निजात पाने के लिए तमाम तरह की कोशिशों में जुटी हैं। भारत सहित कई देशों ने कंप्लीट लॉकडाउन लागू किया है तो कई देशों में ये चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है। इसी बीच बिना किसी पूर्व सूचना के वीकेंड में कर्फ्यू की घोषणा कर तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू चौतरफा घिर गए, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया। तुर्की के राष्ट्रपति रीसप तैयप एर्दोगन की सरकार गृह मंत्री ने इस बाबत अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘मैंने कोरोना नाम की इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था।’
Coronavirus in India LIVE Updates
हालांकि उनके इस्तीफे की पेशकश को राष्ट्रपति रीसप तैयप एर्दोगन ने ना मंजूर कर दिया। न्यूज वेबसाइट डेलीसबाह (dailysabah) की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति ने रविवार देर रात गृह मंत्री का इस्तीफा ना मंजूर कर दिया। इस दौरान देश के लिए लंबे समय तक सेवा देने के लिए सोयलू के समर्पण की प्रशंसा की। राष्ट्रपति के संचार निदेशालय (CD) ने सोयलू के इस्तीफे के बाद एक बयान जारी किया, ‘राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है और इसलिए सोयुलू अपने कर्तव्यों का निर्वाहन जारी रखेंगे।’ बयान में कहा गया कि 15 जुलाई के तख्तापलट की कोशिश के तुरंत बाद गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए सुलेमान सोयलु ने अपने सफल काम से हमारे राष्ट्र की सराहना अर्जित की है।
दरअसल, आंतरिक मामलों के मंत्री सोयलू ने शुक्रवार रात उस वक्त 31 शहरों में 48 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की थी जब इसे प्रभावी होने में मात्र 2 घंटे बाकी थे। ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद हजारों लोग दुकानों पर सामान खरीदने पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखे थे। वीकेंड कर्फ्यू के इस अचानक फैसले को लेकर सरकार की आलोचना शुरू हो गई और आखिर में सोयलु ने खुद पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में संक्रमितों के मामले में 18.5 लाख से ज्यादा हो गए हैं। 1.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4.23 लाख लोग इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर हैं। जहां 5.6 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद स्पेन (166 हजार), इटली (156 हजार), फ्रांस (132 हजार), जर्मनी (127 हजार), यूके (84 हजार), चीन (82 हजार), ईरान (71 हजार) और तुर्की (56 हजार) कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
इसी बीच भारत में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी के कारण 35 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 7,987 लोग संक्रमित हैं , 856 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
