China Billionaire Jack Ma: चीनी के बिजनसमैन जैक मा (Chinese entrepreneur Jack Ma) की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। अरबपति बनने के अपने जीवन भर के सफर में उन्होंने तमाम उतार-चढ़ाव, असफलताएं और रिजेक्शन देखे हैं। फोर्ब्स की सूची में वह कभी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जो जैक मा (Jack Ma) के लिए सबसे बड़ा झटका है।
एंट ग्रुप के फाउंडर जैक मा (Chinese entrepreneur Jack Ma) के हाथों से उनकी अपनी ही कंपनी का नियंत्रण निकल गया है। अब एंट ग्रुप (Ant Group) में उनकी हिस्सेदारी घटकर केवल 10 फीसदी ही रह गई है और कंट्रोलिंग राइट्स भी खत्म हो रहे हैं। यह वही कंपनी है, जिसे जैक मा ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। जैक मा ने इस कंपनी से ताबड़तोड़ कमाई की थी। जैक मा मार्च, 2020 में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी बन गए थे। हालांकि बदलते वक्त के साथ उनके हाथ से यह कंपनी (Ant Group) निकल गई।
रॉयटर्स के अनुसार, दिग्गज फिटनेस कंपनी पर अब जैक मा (Jack Ma) का नियंत्रण नहीं है। इसकी घोषणा खुद एंट ग्रुप ने की है। एंट ग्रुप कंपनी चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की सहयोगी है।
जैक मा की एंट ग्रुप में अब केवल 10 फीसदी हिस्सेदारी
एंट ग्रुप (Ant Group) की शनिवार (7 जनवरी, 2023) की घोषणा के मुताबिक, जैक मा के वोटिंग के राइट्स बहुत कम कर दिए गए हैं। पहले मा के पास 50 प्रतिशत वोटिंग राइट्स थे। अब यह घटकर केवल 6.2 प्रतिशत ही रह गए। एंट ग्रुप (Ant Group) में अब जैक मा (Jack Ma) कि हिस्सेदारी अब मात्र 10 परसेंट ही रह गई है।
चीन की सरकार ने साल 2021 में एंट कंपनी के ब्लॉकबस्टर 37 बिलियन डॉलर के IPO पर रोक लगा दी थी और अलीबाबा (Alibaba) कंपनी पर भरोसे का दुरुपयोग करने के नाम पर रिकॉर्ड 2.8 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगा दिया था।
साल 2020 में शुरू हो गईं थी जैक मा की मुश्किलें
जैक मा की मुश्किलों की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जब उन्होंने चीन की सरकार की आलोचना की थी और इसके बाद उनकी नेटवर्थ में भी गिरावट आई। उन्होंने शंघाई में दिए अपने एक भाषण के दौरान कहा था कि चीन में कोई मैच्योर फाइनेंशियल सिस्टम नहीं है। बैंकिंक सिस्टम को भी उन्होंने ब्याजखोर बताया था। उन्होंने कहा कि बैंक उसी तो लोन देते हैं, जो कुछ उनके पास गिरबी रखते हैं। उनके इस बयान के बाद जैक मा चीन सरकार की आंखों में चुभने लगे थे।