प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी में थे। इस दौरान पीएम मोदी ने G-7 देशों के नेताओं से मुलाकात भी की। पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद यूएई रवाना हो गए। पीएम मोदी ने G-7 देशों के नेताओं को खास गिफ्ट भी दिया। अलग-अलग नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग उपहार दिया।
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को यूपी के निजामाबाद की काली मिट्टी की पॉटरी उपहार में दिए। बता दें कि इसकी खासियत यह है कि मिट्टी के बर्तन काले रंगों को बाहर लाने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग करते हैं,जबकि मिट्टी के बर्तन ओवन के अंदर होते हैं। इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि ओवन में ऑक्सीजन के प्रवेश की कोई गुंजाइश न हो और गर्मी का स्तर उच्च बना रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ के रामायण थीम के साथ डोकरा कला उपहार में दिया। डोकरा कला अलौह धातु की ढलाई कला है जिसमें मोम की तकनीक का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार की धातु की ढलाई का उपयोग भारत में 4,000 से अधिक वर्षों से किया जा रहा है। पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला भेंट की।
प्रधानमंत्री ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ो को मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया। यह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बनाया जाता है। मुरादाबाद को पीतल नगरी भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वाराणसी, यूपी का गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफ़लिंक सेट उपहार में दिया। वहीं पीएम मोदी ने यूके के पीएम बोरिस जॉनसन को यूपी के बुलंदशहर से प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट गिफ्ट किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपी के लखनऊ से जरदोजी के डिब्बे में आईटीआर की बोतलें भेंट कीं। वहीं पीएम मोदी ने इटली के पीएम मारियो ड्रैगी को यूपी के आगरा का एक मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट किया। पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल को यूपी के सीतापुर से मूंज की टोकरियां और कपास की दरियां भेंट कीं।
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को यूपी के वाराणसी में निर्मित लाकरवेयर राम दरबार उपहार में दिया। वहीं पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर में हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन उपहार में दिया।