शेख हसीना के अपने ढाका छोड़कर भारत आने के एक दिन बाद भी बांग्लादेश में हालात अभी भी स्थिर नहीं हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद भंग कर दी। बंगभवन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बाद में एक पूर्ण अंतरिम सरकार की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संसद को भंग करने के राष्ट्रपति के कदम ने नए सिरे से आम चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है।

इसके अलावा बांग्लादेश में मंगलवार को एक बड़ा घटनाक्रम बीएनपी की चीफ खालिदा जिया (79) की रिहाई रहा।इसके साथ ही एक जुलाई से अबतक गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में पिछले दो दिन में हुई हिंसा में कम से कम 119 लोग मारे गए हैं। बांग्लादेश में कई जगहों से हिंदुओं पर भी हमले की खबर है। भारत के इस पड़ोसी देश में दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई है।

कौन हैं शेख हसीना?– शेख हसीना का जन्म भारत को आजादी मिलने वाले साल यानी 28 सितंबर 1947 में ढाका में हुआ था। वह बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बड़ी बेटी हैं। यहां जानिए उनके बारे में पूरी जानकारी

5 पॉइंट्स में समझिए बांग्लादेश में क्या हुआ?– शेख हसीना को बांग्लादेश में हो रहे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। सोमवार को प्रदर्शनकारी ढाका स्थित पीएम आवास में घुस गए। यहां पढ़िए पूरी खबर

Live Updates

बांग्लादेश की हिंसा से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

07:43 (IST) 7 Aug 2024
Bangladesh News LIVE: देश छोड़कर भागने की फिराक में शेख हसीना के मंत्री

शेख हसीना सरकार में विदेश मंत्री रहे महमूद बांग्लादेश छोड़कर जाने की फिराक में हैं। वह ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पहुंच गए लेकिन उन्हें वहां से डिटेन कर लिया गया। कई और पूर्व मंत्री भी देख छोड़ने की फिराक में हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले ही शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई शीर्ष नेताओं और पूर्व कैबिनेट मंत्री देश छोड़ चुके हैं।

07:43 (IST) 7 Aug 2024
Bangladesh News LIVE: देश छोड़कर भागने की फिराक में शेख हसीना के मंत्री

शेख हसीना सरकार में विदेश मंत्री रहे महमूद बांग्लादेश छोड़कर जाने की फिराक में हैं। वह ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पहुंच गए लेकिन उन्हें वहां से डिटेन कर लिया गया। कई और पूर्व मंत्री भी देख छोड़ने की फिराक में हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले ही शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई शीर्ष नेताओं और पूर्व कैबिनेट मंत्री देश छोड़ चुके हैं।

23:58 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh News LIVE: मोहम्मद यूनुस बनाए गए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख

Bangladesh News LIVE: नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

21:45 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: शेख हसीना भारत में रहना चाहती हैं तो सरकार को सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए- पूर्व उच्चायुक्त

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश में भारत की एक पूर्व उच्चायुक्त ने मंगलवार को कहा कि शेख हसीना ‘भारत की अच्छी मित्र’ रही हैं और अगर वह यहां रहना चाहती है तो केंद्र सरकार को सकरात्मक रुख अख्तियार करना चाहिए। पूर्व उच्चायुक्त वीणा सीकरी ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश के लोगों की ‘सभी समस्याओं’ में ‘हमेशा’ मदद की है। उन्होंने कहा, “शेख हसीना... अवामी लीग... मुक्ति सेना। मैं 1971 की बात कर रही हूं, वे हमेशा भारत के मित्र रहे हैं। और मैं आपको बता दूं कि 1971 में भारत, अवामी लीग और मुक्तियोद्धा बांग्लादेश की मुक्ति के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़े थे।”

21:43 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश में लोगों की जान बचाने में जुटे भारतीय चिकित्सक

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश में रह रहे कई भारतीय चिकित्सकों ने हिंसा प्रभावित ढाका में ही रहकर लोगों की जान बचाने का अपना कर्तव्य निभाने का फैसला किया है, जबकि उनके अभिभावक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बांग्लादेश में मौजूद कई भारतीय चिकित्सकों ने कहा कि ढाका के कई अस्पतालों में हताहतों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के कारण संसाधनों की कमी है और चिकित्सकों पर अत्यधिक बोझ है।

पुराने ढाका के एक अस्पताल से जुड़े श्रीनगर के एक चिकित्सक ने फोन पर बताया, "हमारे सामने कई ऐसे मरीज आ रहे हैं जिन्हें छर्रे लगने, गोली लगने और चाकू से वार से घाव हैं। सोमवार रात प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ताजा झड़पों के बाद हताहतों की संख्या में वृद्धि हुई है। संसाधनों की भारी कमी है और हम प्रतिदिन 17-18 घंटे काम कर रहे हैं।"

21:35 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: प्रदर्शनकारियों के 13 नेता राष्ट्रपति से मिले

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन से जुड़े 13 नेताओं ने मौजूदा स्थिति और अंतरिम सरकार पर राष्ट्रपति और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की है। इन लोगों के साथ ढाका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आसिफ नजरुल और प्रोफेसर तंजीमुद्दीन भी मौजूद थे।

21:28 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को लाने के लिए टीम बनाई

Bangladesh Crisis LIVE Updates: महाराष्ट्र सरकार ने बांग्लादेश में पढ़ रहे राज्य के लगभग 20 छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इन छात्रों की सूची विदेश मंत्रालय के साथ साझा की गई है। अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र के करीब 20 छात्र पड़ोसी देश में हैं।

20:37 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: चीन की बांग्लादेश के हालात पर नजर

Sheikh Hasina News LIVE: चीन ने बांग्लादेश के हालात को लेकर प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि चीन बांग्लादेश के हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है।

20:25 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने छात्रों से की मुलाकात

Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आज छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरों के साथ मुलाकात की और वर्तमान स्थिति और अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा की।

20:12 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बीएसएफ ने लोगों से सीमा के पास गैर जरूरी आवाजाही से बचने को कहा

Bangladesh Crisis LIVE Updates: BSF ने 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास रहने वाले लोगों से कहा है कि वे ढाका में बदलते हालात के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में विशेष रूप से रात के समय अनावश्यक आवाजाही न करें। बीएसएफ ने अपनी सभी इकाइयों से पश्चिम बंगाल (2,217 किलोमीटर), त्रिपुरा (856 किलोमीटर), मेघालय (443 किलोमीटर), असम (262 किलोमीटर) और मिजोरम (318 किलोमीटर) तक फैली समूची सीमा पर ‘‘चौकसी बनाए रखने’’ को कहा है।

20:07 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा- RSS

Bangladesh Crisis LIVE Updates: RSS के भैयाजी जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कुछ करेगी...

20:02 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश में नए सिरे से चुनाव कराये जाने की संभावना

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच, प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद मंगलवार को संसद भंग कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बाद में एक पूर्ण अंतरिम सरकार की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संसद को भंग करने के राष्ट्रपति के कदम ने नये सिरे से आम चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है।

20:00 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश की स्थिति पर नजर- चीन

Bangladesh Crisis LIVE Updates: चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वो बांग्लादेश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं औऱ उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वहां स्थिरता लौटेगी।

19:56 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: शेख हसीना अगले दो दिनों में छोड़ सकती हैं भारत

Bangladesh Crisis LIVE Updates:  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख हसीना अगले दो दिनों में भारत छोड़ यूरोप के किसी देश में शरण ले सकती हैं।

19:13 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: भारत में पढ़ रहे बांग्लादेश के हिंदू छात्र परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बीएचयू में पढ़ाई कर रहे बांग्लादेश के हिंदू छात्र विद्युत ने कहा - हिंसा बहुत तेजी से फैल रही है...मैं अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से नेटवर्क नहीं है...मैं अपने परिवार के लिए बहुत चिंतित हूं।

यहां पढ़िए पूरी खबर

18:21 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश में स्थिति गंभीर- मनोज तिवारी

Bangladesh Crisis LIVE Updates: उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति बेहद चिंताजनक है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लोकतंत्र खत्म हो चुका है और हर जगह अराजकता का माहौल है। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक बेहद असुरक्षित और संकटग्रस्त हैं...

17:48 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश की सेना में बड़े बदलाव

Bangladesh Crisis LIVE Updates: शेख हसीना की विदाई के बाद बांग्लादेश की सेना में बड़े बदलाव किए गए हैं। मेजर जनरल जियाउल अहसन को सेवा से मुक्त कर दिया गया है।

यहां पढ़िए पूरी खबर

17:34 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश में जिन ताकतों के हाथ में सत्ता आई है, वो खतरनाक- केसी त्यागी

Bangladesh Crisis LIVE Updates: केसी त्यागी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा,"बांग्लादेश का बदलाव भारत को चिंतित करने वाला है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था काफी समृद्ध है लेकिन उनके खिलाफ जिस तरह से विद्रोह हुआ है और जिन ताकतों के हाथ में सत्ता आई है, वो खतरनाक लोग हैं।"

यहां पढ़िए पूरी खबर

17:12 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: ढाका में अब कैसे हैं हालात?

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कई इलाकों में हालात आज कुछ बेहतर नजर आए। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा जारी की गई इस वीडियो में ढाका के अजीमपुर इलाके में यातायात की स्थिति कुछ सामान्य दिखाई दे रही है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1820783230087287003

17:04 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: ढाका स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र की तस्वीरें

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश में सोमवार को ढाका स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में भी लूट हुई। प्रदर्शनकारियों ने इसमें आग लगा दी। देखिए वहां की तस्वीरें...

https://twitter.com/ANI/status/1820782603001270448

16:39 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: जमात-ए-इस्लामी और BNP एंटी इंडिया

Bangladesh Crisis LIVE Updates: डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर्ड ब्रिगेडियर रंजीत बोरठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार में जमात-ए-इस्लामी और BNP के लोगों के शामिल होने की संभावना है। ये एंटी इंडिया हैं। BNP की पिछली सरकार के दौरान बांग्लादेश में कई आतंकी कैंप स्थापित किए गए थे। 

16:00 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: बांग्लादेश में जो हुआ वह भारत के लिए चिंताजनक- ब्रिगेडियर रंजीत बोरठाकुर

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर रंजीत बोरठाकुर (सेवानिवृत्त) ने कहा,  "बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, खास तौर पर कल, वह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। मैं यह नहीं कहूंगा कि शेख हसीना भाग गईं, उन्होंने बांग्लादेश छोड़ा, लेकिन सशस्त्र बलों के उचित समर्थन के साथ... जहां तक ​​भारत का सवाल है, यह बहुत चिंताजनक स्थिति है।"

15:57 (IST) 6 Aug 2024
Sheikh Hasina News LIVE: पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश को होने वाला व्यापार अब भी ठप

Bangladesh Crisis LIVE Updates: पड़ोसी देश बांग्लादेश में फैली व्यापक अशांति एवं अस्थिरता की वजह से पश्चिम बंगाल के रास्ते होने वाला सीमापार व्यापार मंगलवार को भी पूरी तरह ठप रहा। पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्जल साहा ने कहा कि राज्य में भूमि बंदरगाहों के माध्यम से व्यापार बांग्लादेश के सीमा शुल्क विभाग द्वारा माल की निकासी नहीं होने से रुका हुआ है। इसकी वजह से सैकड़ों ट्रक पार्किंग स्थल में खड़े हैं। सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल, गोजाडांगा, महादीपुर और फुलवारी में स्थित भूमि बंदरगाहों के जरिये होने वाला भारत-बांग्लादेश व्यापार प्रभावित हुआ है।

15:42 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: सर्वदलीय बैठक को लेकर संजय सिंह ने खड़े किए सवाल

Bangladesh Crisis LIVE Updates: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों में पक्ष विपक्ष सबको एक साथ खड़े होने की आवश्यकता होती है। विदेश मंत्री जी ने अपना जो बयान सदन में रखा उसमें हम लोगों ने कोई सवाल नहीं किया ये मानते हुए कि देश की सरकार और विदेश मंत्री सही जानकारी दे रहे होंगे। दूसरा सवाल हमने सरकार से पूछा कि आज आपने राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई उसमें आपने राष्ट्रीय दल AAP को नहीं बुलाया। हमारे लोकसभा में तीन सांसद हैं, 10 सांसद राज्यसभा में हैं... ये गलत परंपरा की शुरूआत आज भाजपा की सरकार ने की है।"

15:23 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश संकट पर बसपा केंद्र सरकार के फैसलों के साथ : मायावती

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पड़ोसी देश बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसलों के साथ है। मायावती ने बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेजी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनजर आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण है जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व जरूरी है। बसपा भी इस मामले में केंद्र सरकार के फैसलों के साथ है।’’

14:42 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश को लेकर संसद में बोले विदेश मंत्री

Bangladesh Crisis LIVE Updates: संसद में विदेश मंत्री ने कहा कि हम ढाका प्रशासन के संपर्क में हैं, राजदूतों और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें वहां की एजेंसियां।

14:05 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश पर राहुल के सवाल पर विदेश मंत्री ने दिया जवाब

Bangladesh Crisis LIVE Updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक शॉर्ट और लॉन्ग टर्म रणनीति होनी चाहिए, बांग्लादेश में चुनाव होने तक अंतरिम सरकार का शासन होना तय है। छात्र प्रदर्शनकारियों ने नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने की मांग की है। इस पर जयशंकर ने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश की आर्मी के संपर्क में है। वहां के हालात निरंतर परिवर्तित हो रहे हैं. जैसे-जैसे आगे की घटनाएं होंगी, सरकार उसके बारे में जानकारी देगी. बांग्लादेश में भारत विरोधी भावना पर जयशंकर ने कहा, 'यह कुछ जगहों पर देखा गया है, लेकिन जो भी सरकार आएगी वह भारत के साथ मिलकर काम करेगी।'

14:04 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही सरकार: जयशंकर

Bangladesh Crisis LIVE Updates: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में स्थिति इतनी चिंताजनक नहीं है कि हिंसा प्रभावित देश से 12,000-13,000 भारतीयों को निकालने की जरूरत पड़े। जयशंकर आज इस मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में भी बोलने वाले हैं। उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।

13:54 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: ‘वह बांग्लादेश नहीं छोड़ना चाहती थीं, हमने जोर दिया’, शेख हसीना के बेटे ने इंटरव्यू में किए कई बड़े खुलासे

Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश इस वक्त हिंसा के दौर से गुजर रहा है। शेख हसीना प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद इस समय भारत में हैं। बांग्लादेश में कई सप्ताह से विरोध-प्रदर्शन चल रहा था, जिसके बाद हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपना देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बीच अमेरिका में रह रहे उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बड़ा खुलासा किया है। NDTV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह (शेख हसीना) बिल्कुल भी देश नहीं छोड़ना चाहती थीं, लेकिन मेरे कहने पर उन्होंने ऐसा किया। उनके बेटे जॉय ने कहा कि वह (शेख हसीना) यहीं रहना चाहती थी, वह देश (बांग्लादेश) छोड़कर बिल्कुल नहीं जाना चाहती थी। लेकिन हम इस बात पर जोर देते रहे कि यह उसके लिए सुरक्षित नहीं है। हम सबसे पहले उनकी सुरक्षा के बारे में चिंतित थे, इसलिए हमने उन्हे भारत जाने के लिए राजी किया।

13:27 (IST) 6 Aug 2024
Bangladesh Crisis LIVE Updates: बांग्लादेश में आज ही बनेगी अंतरिम सरकार, तीन महीने में चुनाव: BNP

Bangladesh Crisis LIVE Updates: शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति शहाबुद्दीन से संसद को तुरंत भंग करने और आज ही अंतरिम सरकार के गठन का आग्रह किया है। अगले प्रधानमंत्री के लिए बीएनपी की ओर से अभी तक कोई नाम प्रस्तावित नहीं किया है, लेकिन पार्टी का कहना है कि जब राष्ट्रपति हमें बुलाएंगे तो हम नाम का प्रस्ताव देंगे। बीएनपी प्रदर्शनकारियों से तुरंत हिंसा रोकने का भी आग्रह किया है। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के अनुसार पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान बांग्लादेश लौटेंगे। उन्होंने तारिक रहमान से बांग्लादेश आने का आग्रह किया है। राष्ट्रपति से चर्चा के मुताबिक अंतरिम सरकार का कार्यकाल 3 महीने का होगा। इस दौरान अंतरिम सरकार चुनाव प्रक्रिया पूरी करेगी। पिछले 16 वर्षों में विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज सभी राजनीतिक मामले वापस लिए जाएंगे और सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा किया जाएगा।