Bangladesh News: बांग्लादेश में हिदुओं की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों और मंदिरों पर हो रहे हमलों की आ रही खबरों का अब भारत सरकार ने भी संज्ञान लिया। भारत सरकार ने हिंदुओं के साथ हो रहे इस दुर्वव्यवहार को लेकर जिंता जाहिर की है। भारत ने इसे निंदनीय बताया और कहा कि बांग्लादेश सरकार हिदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया और कहा कि उन्होंने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडर पर हमले और सतीखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंजिर में चोरी की घटना को गंभीरता से लिया है।
पैटर्न के तहत हो रहे हमले
भारत सरकार द्वारा जारी बयान में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को निंदनीय बताया गया। बयान में कहा ये हमलावर मंदिरों और देवी देवताओं की मूर्तियों को एक पैटर्न के तहत खंडित कर रहे हैं और यह सब पिछले कई घंटों से नोटिस किया जा रहा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने दुर्गा पूजा और दशहरा का जिक्र करते हुए बांग्लादेशी सरकार से “हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में बिगड़ी स्थिति
गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने और पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत आने के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू पूजा स्थलों पर हमले की खबरें आ रही है।
बता दें कि मुल्क की अंतरिम सरकार के प्रमुख नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस है लेकिन वे और उनकी सरकार इन हमलों को रोकने में असहज नजर आए हैं।
52 जिलो में हुए थे हिंदुओं के हमले
3 अगस्त की ग्राउंड रिपोर्ट में द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया था कि 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से 52 जिलों में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमलों की कम से कम 205 घटनाएं हुई हैं।
इन घटनाओं के चलते उसी महीने अंतरिम सरकार ने एक हॉटलाइन स्थापित की थी जिसमें लोगों से हिंदू मंदिरों, चर्चों या अल्पसंख्यकों से संबंधित किसी भी अन्य धार्मिक संस्थानों पर हमलों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था।