संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आईएस की ओर झुकाव रखने वाले तीन युवकों को गुरुवार देर रात वापस भारत भेज दिया। ये तीनों कथित तौर पर भारत और कुछ अन्य देशों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अदनान हुसैन, मोहम्मद फरहान और शेख अजहर अल इस्लाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचने पर एनआईए ने हिरासत में ले लिया। इन तीनों युवकों का संबंध महाराष्ट्र, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से है। समझा जाता है कि तीनों आईएस के अबूधाबी माॠड्यूल के सदस्य हैं। एनआईए मामला दर्ज कर तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि तीनों अपने कई अन्य सहयोगों के साथ कथित तौर पर भारत और अन्य देशों में युवकों को जेहाद के लिए बरगलाने, उन्हें आईएस में भर्ती करने और प्रशिक्षण देने की साजिश में शामिल थे। इनका इरादा भारत और अन्य देशों में आतंकी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का था।
10 सितंबर 2015 : आईएस के लिए भर्ती कर रही आफ्शां जबीं यूएई से भारत भेजी गई
15 सितंबर 2015 : आईएस से जुड़े चार भारतीयों को यूएई से भारत निर्वासित किया गया
23 भारतीय इस्लामिक स्टेट की ओर से लड़ रहे, इनमें छह कथित तौर पर मारे गए