इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी, सरकार के द्वारा भी लाभ संभव है। धन संबंधी मामलों में लाभकारी साबित होगा, आमदनी में वृद्धि होगी, प्रॉपर्टी से लाभ मिलेगा। किसी यात्रा पर जाना भी संभव है। यह सप्ताह छात्रों के लिए बेहतरीन होगा, विद्यार्थी पढ़ाई हेतु विदेश जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा, जीवनसाथी संग भावनात्मक संवेदनशीलता के साथ-साथ प्रेम की मधुरता बढ़ेगी। परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा, भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, परिवार में आपसी संबंधो में मजबूती आएगी। आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। घर में धार्मिक अथवा मांगलिक प्रसंग का आयोजन हो सकता है।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
1) प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
2) मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
3) अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या पेड़ लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
4) हमेशा एक लाल रंग रूमाल या नैपकिन ले।
5) रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
6) दूध, गुड़ और चावल का मंदिर में दान करें।

[jwplayer 0ioXtfUZ-gkfBj45V]

7) मीठा खाएं और दूसरों को भी खिलाएं तथा अतिथि सत्कार में पानी की जगह शरबत या दूध पिलाएं।
8) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
9) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करें।

मेष राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह मिल सकती है नई नौकरी, प्रॉपर्टी से मिल सकता है लाभ

वृषभ राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह रहेंगे ऊर्जावान, नौकरी में मिल सकती है तरक्की

मिथुन राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, यात्रा से मिल सकता है लाभ

कर्क राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह होगी कम होगी आमदनी, परिवार में रहेगी सुख-समृद्धि

कन्या राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह बढ़ेगा आपका मनोबल, कारोबार में मिल सकता है लाभ

सिंह राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में करेंगे अच्छा प्रदर्शन, दांपत्य जीवन में रहेगी मधुरता

तुला राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह मिलेगा मेहनत का फल, निवेश करने से मिल सकता है लाभ

धनु राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह विदेश से मिलेगी खुशखबरी, पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार

मकर राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह करियर में आ सकता है बदलाव, परिवारिक जीवन में रहेगा तनाव

मीन राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार, कारोबार में मिलेगा लाभ