यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो बेहतर रहने वाला है, ज़मीन खरीदने की संभावना बन रही है, कार्यों को समाप्त करने के लिए आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होगी। यह सप्ताह छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए, करियर में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। पढ़ते समय एकाग्रता बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, माता जी की सेहत में भी गिरावट देखी जा सकती है, माता जी के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।
राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
– प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें।
– बेल मूल धारण करें।
– शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएं।
[jwplayer DaVFVoHo-gkfBj45V]
– चिड़ियों को दाना डालें।
– गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।
– भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए।
– वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं ।
– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
वृषभ राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, विवादित मामले होंगे हल
कर्क राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह मिल सकती है नई जॉब, मान-सम्मान में होगी वृद्धि
सिंह राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह मिल सकती है आर्थिक उन्नति, लव लाइफ रोमांस होगा भरपूर
कन्या राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार में कर सकते हैं निवेश, मिल सकता है रुका हुआ धन
वृश्चिक राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह शेयर मार्केट में निवेश से मिलेगा लाभ, मेहनत का फल मिलेगा
धनु राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह आर्थिक फैसले ना लें, गुस्से पर नियंत्रण रखें
कुंभ राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी
मकर राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से मिलेगी प्रशंसा, वित्तीय मीन मीन राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह कारोबार में होगा इजाफा, पार्टनर से रिश्ता होगा मधुर
तुला राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह आमदनी में हो सकती है वृद्धि, दोस्तों से हो सकती है मुलाकात
मीन राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह कारोबार में होगा इजाफा, पार्टनर से रिश्ता होगा मधुर