यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो बेहतर रहने वाला है, आर्थिक लाभ के योग हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी जिस कारण आप अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। यात्राओं के योग बनेंगे। निवेश करना अच्छा रहेगा। इस सप्ताह छात्र अध्ययन क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल और सकारात्मक रहेगा, प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। पारिवारिक जीवन में समस्या आ सकती है। इस सप्ताह सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरुरत है, हलाकि स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा परन्तु माता-पिता की सेहत बिगड़ सकती है, पिताजी की सेहत का ध्यान रखें या भाई-बहनों को भी स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण

मीन राशिफल ( 07 जनवरी – 13 जनवरी ) : इस सप्ताह कारोबारी को मिलेगा फायदा, नौकरी मे मिल सकता है प्रमोशन

कुंभ राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह साझेदारी से मिल सकता है मुनाफा, घर में रहेगी शांति

वृश्चिक राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह रोमांटिक मूड में रहेंगे, आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे

मकर राशिफल ( 07 – 13 जनवरी ) : इस सप्ताह आपके कार्य की प्रशंसा होगी, विदेश यात्रा के योग बनेंगे

तुला राशिफल (07 जनवरी-13 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार के क्षेत्र में मिलेगी प्रगति, मिल सकती है खुशखबरी

धनु राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह आदमनी बढ़ेगी, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें

कर्क राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह करियर में मिलेगा लाभ, घर में रहेगा तनाव

मिथुन राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी) : इस सप्ताह होगी कारोबार में उन्नति, पार्टनरशिप से मिलेगा लाभ

कन्या राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी) : इस सप्ताह स्वास्थ्य का रखें ख्याल, करियर में मिल सकती है सफलता

सिंह राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां रहेगी अनुकूल, जॉब भी बदल सकते हैं

वृषभ राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी) : इस सप्ताह होगी जोश और उत्साह में वृद्धि, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
– प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें।
– बेल मूल धारण करें।
– शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएँ।
– चिड़ियों को दाना डालें।
– गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।

[jwplayer FURr0LAO-gkfBj45V]

– भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए।
– वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं ।
– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।