इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, समय आपके अनुकूल है, कारोबार में भी इजाफा होगा। ऑफिस में आपके सहकर्मी और सीनियर आपके कार्य से ख़ुश होंगे हालांकि सप्ताह आपके लिए थोड़ा भागदौड़ भरा रह सकता है। छात्रों को इस सप्ताह आसानी से सफलता प्राप्त होगी, परीक्षा के नतीजे आपके पक्ष में ही होंगे। इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते और मधुर होंगे। परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, अपनी सेहत पर ध्यान दें तथा बच्चों एवं पिताजी की भी सेहत का ख़्याल रखें। आध्यात्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा।

राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
– भगवान राम और भगवान विष्णु की पूजा करें और पीला चंदन लगाएँ।
– गुरुवार के दिन उपवास रखें।
– केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ और केला खाने से परहेज करें।
– गले में भारंगी की जड़ धारण करें।
– घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाइए।
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।

मिथुन राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह रुके कार्यों को गति मिलेगी, आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें
मेष राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह करना होगा अधिक परिश्रम, परिवार का सहयोग मिलेगा

वृषभ राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, विवादित मामले होंगे हल
कर्क राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह मिल सकती है नई जॉब, मान-सम्मान में होगी वृद्धि
सिंह राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह मिल सकती है आर्थिक उन्नति, लव लाइफ रोमांस होगा भरपूर
कन्या राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार में कर सकते हैं निवेश, मिल सकता है रुका हुआ धन
वृश्चिक राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह शेयर मार्केट में निवेश से मिलेगा लाभ, मेहनत का फल मिलेगा
धनु राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह आर्थिक फैसले ना लें, गुस्से पर नियंत्रण रखें
कुंभ राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी
मकर राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से मिलेगी प्रशंसा, वित्तीय मीन मीन राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : 
तुला राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह आमदनी में हो सकती है वृद्धि, दोस्तों से हो सकती है मुलाकातमीन राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह कारोबार में होगा इजाफा, पार्टनर से रिश्ता होगा मधुर

[jwplayer 2ukyM0hu-gkfBj45V]

– शराब से परहेज करना चाइए।
– धार्मिक स्थलों पर बादाम दान शुभ होगा।
– सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।