इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, आप व्यस्त रहेंगे, कार्यक्षेत्र में अधिकारियों द्वारा प्रशंसा मिलेगी। वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें। किसी पुराने दोस्‍त से मुलाकात हो सकती है।आप कहीं घूमने जा सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है। इस हफ्ते लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी। पूरे सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे; अपने प्यार का इजहार करने के लिए यह समय अच्छा है। हैं। स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा गंभीर रहने की आवश्यकता होगी, चोट लगने की आशंका है इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहें।

राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:

– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
– भगवान गणेश की नियमित रूप से पूजा करें और उन्हें दूर्वा एवं मोदक चढ़ाएँ।
– श्री गणपति अथर्वशीर्ष स्त्रोत का पाठ करें।
– काले कपड़े में धतूरे की जड़ बांधकर गले या हाथ में शनिवार के दिन बाँधें।
– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए, दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिएं।
– किसी दु:खी व्यक्ति के आंसू अपने हाथों से पोंछने चाहिएं।
– पीपल के पेड़ में तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।

मिथुन राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह रुके कार्यों को गति मिलेगी, आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें
मेष राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह करना होगा अधिक परिश्रम, परिवार का सहयोग मिलेगा

वृषभ राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, विवादित मामले होंगे हल
कर्क राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह मिल सकती है नई जॉब, मान-सम्मान में होगी वृद्धि
सिंह राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह मिल सकती है आर्थिक उन्नति, लव लाइफ रोमांस होगा भरपूर
कन्या राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार में कर सकते हैं निवेश, मिल सकता है रुका हुआ धन
वृश्चिक राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह शेयर मार्केट में निवेश से मिलेगा लाभ, मेहनत का फल मिलेगा
धनु राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह आर्थिक फैसले ना लें, गुस्से पर नियंत्रण रखें
कुंभ राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी
तुला राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी): इस सप्ताह आमदनी में हो सकती है वृद्धि, दोस्तों से हो सकती है मुलाकात

मीन राशिफल (14 जनवरी – 20 जनवरी) : इस सप्ताह कारोबार में होगा इजाफा, पार्टनर से रिश्ता होगा मधुर

[jwplayer copIVROM-gkfBj45V]

– बंदरों की सेवा और केले के पेड़ में दूध देना चाइये।
– कुत्तों की सेवा करनी चाइये।
– गाय व बैल को दूध-चावल खिलाना चाइये।
– अंधजनों को भोजन करना चाहिए और शराब से दूर रहना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।