इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, अधिक स्रोतों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग को कारोबार में आशा के अनुरूप फायदा होने वाला है, साझेदारी के कामों मे अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी। नौकरी पेशा लोगो को प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे अवसर मिलेंगे। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर इस समय ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा, छात्र अपनी मेहनत के बल पर ही कॉम्टीशन एग्जाम में सफलता पाएंगे। इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा, भाई-बहनों का सपोर्ट मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी संभव है, स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें, पिताजी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। आप दोस्तों, रिश्तेदारों एवं परिजनों के साथ समय का आनंद लेंगे।

राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें।
– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
– धतूरे की जड़धारण करें।
– छोटे चांदी की गेंदों को खरीदें और अपनी जेब या हैंडबैग में हमेशा रखें।
– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए; दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिएं।
– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।
– संभव हो तो बंदरों को फ़ीड करें।
– रात को दूध न पिए।

मीन राशिफल ( 07 जनवरी – 13 जनवरी ) : इस सप्ताह कारोबारी को मिलेगा फायदा, नौकरी मे मिल सकता है प्रमोशन

वृश्चिक राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह रोमांटिक मूड में रहेंगे, आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे

मकर राशिफल ( 07 – 13 जनवरी ) : इस सप्ताह आपके कार्य की प्रशंसा होगी, विदेश यात्रा के योग बनेंगे

तुला राशिफल (07 जनवरी-13 जनवरी): इस सप्ताह कारोबार के क्षेत्र में मिलेगी प्रगति, मिल सकती है खुशखबरी

धनु राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह आदमनी बढ़ेगी, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें

कर्क राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह करियर में मिलेगा लाभ, घर में रहेगा तनाव

मिथुन राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी) : इस सप्ताह होगी कारोबार में उन्नति, पार्टनरशिप से मिलेगा लाभ

कन्या राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी) : इस सप्ताह स्वास्थ्य का रखें ख्याल, करियर में मिल सकती है सफलता

सिंह राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां रहेगी अनुकूल, जॉब भी बदल सकते हैं

वृषभ राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी) : इस सप्ताह होगी जोश और उत्साह में वृद्धि, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

मेष राशिफल (07 जनवरी – 13 जनवरी): इस सप्ताह मिलेगा आर्थिक लाभ, निवेश से मिल सकता है फायदा

[jwplayer wLlbOc1c-gkfBj45V]

– शाकाहारी बनें और अल्कोहोल छोड़ दें, झूठ बोलने से बचे।
– अधिक गहरे हरे रंग के कपड़े पहनें।
– अंधा लोगों की सहायता करें; बेघर लोगों को जूते का दान करें।
– नियमित रूप से शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ।
– पीपल के पेड़ में सरसों अथवा तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।