शादी के बाद किसी भी दंपत्ति के लिए पैरेंट्स बनने का सुख सबसे अनमोल होता है। कुछ महिलायें जल्दी प्रेगनेंसी कंसीव कर लेती हैं तो कुछ महिलायें थोड़ा रुक कर मां बनना चाहती हैं। डॉक्टर की माने तो महिलायें 25 साल की उम्र में प्रेगनेंसी प्लान करें तो ज़्यादा बेहतर होता है। अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं तो अपनी डाइट का ख़ास ध्यान रखें। प्रेग्नेंसी का पहला महीना महिलाओं के लिए ज्यादा परेशान करने वाला होता है। प्रेग्नेंसी के पहले चौथे हफ्ते में आपकी बॉडी में कुछ खास बदलाव आते हैं।
अगर आपको चार हफ़्ते की प्रेगनेंसी है तो कुछ ख़ास ध्यान रखने की ज़रूरत हैं। इस दौरान बॉडी में वीकनेस ज़्यादा होती है। पहले चार हफ्तों में महिला का पेट भरा-भरा महसूस होता है और पेट में भारीपन महसूस होता है। कंसीव करने के 4 हफ्तों में महिला को उल्टी और मतली की परेशानी होती है। ऐसे में डाइट में कुछ ख़ास फूड्स का शामिल करना बेहद ज़रूरी है।
प्रेगनेंसी के पहले हफ़्ते में हेल्दी डाइट बेहद ज़रूरी हैं। हेल्थी डाइट से मतलब ऐसे फूड्स से हैं जिसमें आवश्यक विटामिन और खनिज मौजूद हो। विटामिन सी से भरपूर फूड्स इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करते हैं और आयरन के अवशोषण को बढ़ाने में मदद करते है। आइए जानते हैं कि प्रारंभिक प्रेग्नेंसी डाइट चार्ट कैसा होना चाहिए।
Early Pregnancy Diet chart:
प्रेग्नेंसी के पहले 4 हफ्ते महिलाओं को अपनी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान हर दिन विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन करना बेहद जरुरी है ताकि आपको और आपके बच्चे को आवश्यक पोषक तत्व मिल सकें।
संतुलित आहार का सेवन करें | गर्भावस्था के पहले हफ्ते में आप संतुलित आहार का सेवन करें। डाइट में फल, सब्जियों और दूध का सेवन करें। फल और सब्जियां फाइबर, आवश्यक विटामिन और खनिज प्रदान करेंगे। इनमें मौजूद विटामिन सी आयरन के अवशोषण को बढ़ाने में मदद करेगा। |
कैल्शियम की कमी को पूरा करें। | पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप डेयरी उत्पाद जैसे कम वसा वाला दूध, पनीर, दही और कैल्शियम-फोर्टिफाइड सोया दूध का सेवन करें। |
साबुत अनाज का सेवन करें। | साबुत अनाज का सेवन करने से बॉडी को अतिरिक्त फाइबर मिलेगा और बॉडी हेल्दी रहेगी। |
प्रोटीन से भरपूर फूड्स खाएं। | ऐसे खाद्य पदार्थ जो प्रोटीन से भरपूर हों उनका सेवन करें। प्रोटीन की प्राप्ति के लिए आप लीन मांस, मछली, अंडे और दालों का सेवन करें। |
विटामिन सी बेहद है जरूरी | गर्भावस्था के पहले चार हफ्तों में विटामिन सी का होना बेहद जरुरी है। विटामिन सी बॉडी के लिए जरूरी पोषक तत्व है। विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन में योगदान देता है,जो रक्त वाहिकाओं के सामान्य कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है। |