खानपान और खराब लाइफस्टाइल के चलते वजन बढ़ना और डायबिटीज बहुत ही आम समस्या हो गई है। मोटापे को कंट्रोल करने के लिए लोग कई तरह के उपाय और दवाओं का सहारा लेते हैं। ऐसे में अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी Eli Lilly ने हाल ही में भारत में अपनी मौनजारो (Mounjaro) दवा लॉन्च की है, जो वजन घटाने और टाइप 2 डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए बहुत असरदार बताई जा रही है। इस दवा का रासायनिक नाम टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) है और भारतीय दवा नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने भी इस दवा को मंजूरी दे दी है। इसे वैक्सीन के रूप में लोगों को लगाया जाएगा।

कैसे काम करती है मौनजारो दवा?

मौनजारो GLP-1 (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1) और GIP (ग्लूकोस-डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पोलिपेप्टाइड) नामक दो हार्मोनों की गतिविधि को बढ़ाती है। ये हार्मोन शरीर में इंसुलिन स्राव को बढ़ाते हैं, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है। इसके साथ ही ये दवा भूख को कम करती है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। इस दवा को हफ्ते में इंजेक्शन के तौर पर मरीजों को लगाया जाएगा।

क्लिनिकल ट्रायल का क्या रहा रिजल्ट?

अमेरिका में किए गए SURMOUNT-1 क्लिनिकल ट्रायल में टिर्जेपेटाइड यानी मौनजारो की हाई खुराक (15 mg) लेने वाले प्रतिभागियों ने 72 हफ्ते में औसतन 21.8 किलोग्राम वजन कम किया, जबकि न्यूनतम खुराक (5 mg) लेने वालों ने 15.4 किलोग्राम वजन घटाया।

भारत में क्या है मौनजारो दवा की कीमत?

मौनजारो भारत में सिंगल-डोज शीशी के रूप में उपलब्ध है। 2.5 mg की शीशी की कीमत लगभग 3,500 रुपये और 5 mg की शीशी की कीमत 4,375 रुपये रखी गई है। दवा की कीमत इस बात को ध्यान में रखते हुए तय की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आधुनिक उपचार का लाभ उठा सकें।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

आरएमएल हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर और हेड डॉ. सुभाष गिरि के मुताबिक, मौनजारो मोटापा कम करने के लिए इंजेक्शन वाली दवा है। इसको ये दवा टाइप-2 डायबिटीज पर भी असरदार है। यह दवा शरीर के दो अलग-अलग रिसेप्टर पर काम करती है। इस दवा से भूख कंट्रोल होती है और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। इससे एक्स्ट्रा खाने पर कंट्रोल होता है और शरीर में फैट की मात्रा भी कम होने लगती है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौनजारो का लॉन्च भारत में मोटापा और टाइप 2 डायबिटीज से निपटने में महत्वपूर्ण कदम है। यह दवा मेटाबॉलिक स्वास्थ्य सुधारने और वजन घटाने में असरदार साबित हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में लगभग 10.1 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं, जिसका सबसे मुख्य कारण मोटापा है। ऐसे में मोटापे को कम करने के लिए यह दवा बहुत लाभकारी हो सकती है।