Navratri Special Diet Plan: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। यानी 15 से 24 अक्टूबर तक देशभर में नवरात्रि की धूम रहेगी। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है। इस पावन पर्व में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है। इससे अलग इन 9 दिनों में दुर्गा के नौ स्वरूपों को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखा जाता है। ऐसे में जो लोग वेट लॉस करना चाहते हैं, उनके लिए ये नौ दिन और भी खास हो सकते हैं।

बता दें कि शरीर को डिटॉक्स करने और एक्स्ट्रा वेट कम करने के लिए ये एक अच्छा मौका है। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके लिए एक खास डाइट प्लान लेकर आए हैं, जिसे फॉलो कर आप नौ दिन व्रत के दौरान अपनी सेहत पर और अच्छी तरह से ध्यान देकर तेजी से वेट लॉस कर सकते हैं।

टेबल से समझें 9 दिनों का डाइट प्लान

दिननाश्तालंचस्नैक्सडिनर
पहला 4 भीगे हुए बादाम और मखाने का दलियाकुट्टू का डोसा और खीरे का सलादभुने हुए अखरोट और एक सेबस्किम्ड पनीर के साथ राजगिरा की रोटी और लौकी का रायता
दूसरा कुट्टू या राजगिर के आटे से बना एक कटोरी उपमाशकरकंद का रायता और पनीर भुर्जी के साथ कुटू की रोटीभुने मखाने और ग्रीन टीमिक्स सब्जी और एक कटोरी दही
तीसराफलों का सलाद और नारियल पानीकुट्टू की रोटी के साथ लौकी की सब्जी और एक कटोरी दहीस्किम्ड दही या स्किम्ड दूध के साथ मिक्‍स नट्स जैसे बादाम, अखरोट और मूंगफलीसमा के चावल की खिचड़ी और एक कटोरी दही
चौथाएक गिलास दूध और ताजे फलकुटू की दलिया और रायताभुने हुए बादाब और अखोटकद्दू और लौकी का सूप और भुना हुआ मखाना एक चुटकी सेंधा नमक के साथ।
पांचवांरातभर भीगे हुए मेवे और मखाने की खीरसमा के चावल का पुलाव और खीरे-पुदिना का रायताभुने मखाने या भुनी मूंगफली और नींबू की चायपुदीने की चटनी के साथ भुनी हुई शकरकंद कटलेट।
छठास्किम्ड मिल्क के साथ हाई फाइबर वाले फ्रूट्स जैसे नाशपाती, पपीता, सेबस्किम्ड पनीर, राजगिरा रोटी और लौकी का रायताटमाटर, मूली, खीरा, शलजम और गाजर का सलादपुदीना चटनी के साथ साबूदाना टिक्की।
सातवांताजे फलों का जूस और भीगी हुई मूंगफली या कच्चा नारियलसाबूदाना खिचड़ी के साथ एक कटोरी दहीएक कटोरी भुने हुए मखानेराजगिरा की रोटी के साथ पनीर की सब्जी और रायता
आठवांस्ट्रॉबेरी या एवोकेडो की स्मूदीकुट्टू की खिचड़ी के साथ लौकी की सब्जीताजे फलों का सलादमिक्स सब्जी और एक कटोरी दही
नौवाकुट्टू या राजगिर के आटे से बना एक कटोरी उपमा और छाछटोफू की भुर्जी, टमाटर, मूली, खीरा, शलजम और गाजर का सलादखीरे और व्रत की सब्जी से तैयार जूसकुट्टू चीला और सलाद के साथ दही।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप ऊपर दिए गए डाइट प्लान को नियमित तौर पर फॉलो करेंगे, तो ये तेजी से जिद्दी चर्बी को घटाकर आपको फिट बनाने में मदद कर सकता है।
  • ध्यान दें कि आप नवरात्रि के व्रत के दौरान ज्यादा तली हुई चीजों का सेवन ना करें।
  • व्रत में आलू भी खूब खाए जाते हैं, हालांकि अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आलू के सेवन से बचें।
  • कोशिश करें कि सब्जियों को स्टीम कर खाएं।
  • चीनी का इस्तेमाल करने की बजाय की नेचुरल शुगर का इस्तेमाल करें।
  • साथ ही कुट्टू से तैयार पूरियां या पराठे से अलग रोटी ही खाएं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।