मुंह में छाले एक ऐसी समस्या है, जिससे अक्सर लोगों को दो-चार होना पड़ता है। वहीं, इस तरह की समस्या होने पर ना केवल आपको इन छालों में हर वक्त असहनीय दर्द का अहसास रहता है, बल्कि खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और जल्द ही इससे निजात पाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
इस लेख में हम आपको 5 ऐसे कमाल के घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें आजमाने के बाद आप रातभर में इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
नारियल का तेल
मुंह के अंदर जीभ, मसूड़ों या होंठ के आसपास कहीं भी छाला होने पर उंगली या रूई की मदद से इसमें हल्का गर्म नारियल का तेल लगा लें। इसके बाद बिना पानी पीए या कुछ खाए ऐसे ही सो जाएं। सुबह उठने पर आप देखेंगे कि पहले के मुकाबले छाले का आकार काफी छोटा हो चुका होगा।
लौंग से करें सिकाई
इसके लिए सबसे पहले 5 से 6 लौंग को एक गर्म तवे पर रखकर भून लें। इसके बाद गर्म लौंग को एक साफ और सूती कपड़े में बांधकर एक छोटी पोटली तैयार कर लें। इस पोटली की मदद से हल्के हाथों के साथ छांलो की सिकाई करें। इसके बाद छालों पर लौंग का तेल लगाकर सो जाएं। ऐसा करने पर रातभर में छालों की समस्या से निजात पाई जा सकती है।
मुलेठी और शहद
इसके लिए मुलेठी को बारीक पीस लें। अब इसमें थोड़ा शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को सोने से पहले मुंह में मौजूद छालों पर लगाएं। ऐसा करने पर भी आपको जरूर राहत मिलेगी।
फिटकरी और ग्लिसरीन
3 छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर को भून लें। इसके बाद इसमें 2 से 3 बूंद ग्लिसरीन मिलाएं। तैयार पेस्ट को कॉटन की मदद से छालों पर लगाएं। ऐसा करते ही आपके मुंह से लार आने लगेगी। थोड़ी देर बाद नमक वाले पानी से कुल्ला कर लें और सो जाएं। सुबह तक आपके मुंह के छाले लगभग ठीक हो चुके होंगे।
एलोवेरा और आंवला
सोने से पहले एलोवेरा जेल में आंवला के पेस्ट को मिलाकर कॉटन की मदद से इसे मुंह में मौजूद छालों पर लगाएं। रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें। बता दें कि आयुर्वेद में एलोवेरा और आंवले के इस पेस्ट को छालों पर लगाना बेहद फायदेमंद माना गया है। मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल मददगार रहने वाला है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।