Patanjali Ayurved, Baba Ramdev: आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना वायरस की कथित दवा विकसित करने के दावे से पल्ला झाड़ लिया है। मंत्रालय के मुताबिक उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों के जरिए इसका संज्ञान लिया है। उन्हें पतंजलि के दवा और दावों की कोई जानकारी नहीं थी। अब इसका विवरण मंगवाया गया है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से अविलंब इस दवा का नाम, कंपोजीशन और इसका रिसर्च कहां किया गया था, प्रोटोकॉल, सैंपल साइज समेत तमाम बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने राज्य की लाइसेंसिंग अथॉरिटी से कोविड-19 की इस कथित दवा के लाइसेंस और प्रोडक्ट अप्रूवल की कॉपी भी मांगी है।

100 फीसदी मरीज ठीक करने का किया था दावा: आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना के लेकर मचे हाहाकार और इसकी दवा-वैक्सीन पर जारी रिसर्च के बीच आज बाबा रामदेव ने दावा किया कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवा बनाने में सफलता हासिल कर ली है। बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अपनी दवा कोरोनिल (Coronil) लॉन्च भी की। उन्होंने दावा किया कि इस दवा से 7 दिन के अंदर 100 फ़ीसदी मरीज रिकवर हो गए और डेथ रेट शून्य है। अब आयुष मंत्रालय के इस बयान के बाद उनके दावों पर सवाल खड़ा हो गया है।

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा ‘Coronil’; कीमत 545 रुपये, जानिये- कब और कहां मिलेगी यह दवाई

दवा के विज्ञापन पर भी रोक: बाबा रामदेव की कंपनी द्वारा विकसित कोरोना की कथित दवा को लेकर आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि आईसीएमआर के अधिकारी इस बारे में अधिक जानकारी दे पाएंगे। हालांकि आईसीएमआर (ICMR) के अधिकारियों के मुताबिक आयुर्वेदिक दवा से संबंधित सभी जिम्मेदारी आयुष मंत्रालय की ही है और उन्होंने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया है। उधर, खबर है कि सरकार ने बाबा रामदेव की दवा के विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और कहा है कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक इसका विज्ञापन न करें।

क्या है इस दवा में? पतंजलि आयुर्वेद के मुताबिक दवा को बनाने में गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा, श्वसारि रस और अणु के तेल का इस्तेमाल किया गया है। बाबा रामदेव ने कहा कि यह दवा 7 दिनों के अंदर पतंजलि के स्टोर पर मिलने लगेगी और सोमवार को एक एप भी लॉन्च होगा जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन भी ऑर्डर कर पाएंगें। इस दवा की कीमत 545 रुपए है।  

कोरोना से भारत में प्रति 1 लाख आबादी पर 1 शख्स की मौत, दुनिया में 6.04- स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा

रामदेव लाए कोरोना की दवा CORONIL, पर ICMR और मोदी की Ayush Ministry ने झाड़ लिया पल्ला, कहा- जब तक ‘जांच’ न हो जाए, तब तक न करें प्रचार