बवासीर जिसे Piles के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी को मेडिकल भाषा में Hemorrhoids भी कहा जाता है। ये बीमारी बेहद परेशान करने वाली है जिसकी वजह से इंसान का उठना-बैठना तक दूभर होने लगता है। इस बीमारी की वजह से एनस के अंदर, बाहर और Rectum के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है। परेशानी का लम्बे समय तक उपचार नहीं किया जाए तो लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं।
बवासीर की बीमारी दो तरह की होती है एक खूनी बवासीर और दूसरी बादी बवासीर। खूनी बवासीर में मस्से खूनी सुर्ख हो जाते हैं और उनसे खून निकलने लगता है। बादी बवासीर में मस्से काले रंग के होते है और उनमें दर्द और सूजन हो सकती है। करीब 60 फीसदी लोगों को उम्र के किसी न किसी पड़ाव में बवासीर की समस्या होती है।
खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल,कब्ज के कारण पेट साफ नहीं होना और मल त्याग में जोर लगाना पाइल्स की समस्या का कारण बन सकता है। ये बीमारी अनुवांशिक कारणों से भी होती है। योग गुरु बाबा रामदेव के मुताबिक इस बीमारी का बिना दवाई और बिना आपरेशन के भी बेहद असरदार उपचार किया जा सकता है। घरेलू नुस्खो और कुछ जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करके इस बीमारी का 99 फीसदी तक उपचार किया जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि पाइल्स के लक्षण कौन-कौन से हैं और उसका उपचार कैसे करें।
बवासीर होने के लक्षण
- एनस के आस-पास कठोर गांठ महसूस होना जिसमें दर्द रहता है और उनसे खून भी आ सकता है।
- शौच में जाने के बाद भी पेट साफ नहीं होना।
- शौच के वक्त जलन के साथ लाल चमकदार खून आना।
- स्टूल पास करते समय एनस में दर्द होना
- गुदा के आस-पास खुजली, एवं लालीपन, व सूजन रहना।
- स्टूल पास करते समय म्यूकस आना।
- बार-बार मल त्यागना लेकिन फिर भी पेट का साफ नहीं होने जैसे लक्षण शामिल हैं।
आयुर्वेदि तरीके से करें पाइल्स का इलाज
- योग गुरु बाबा रामदेव के मुताबिक पाइल्स के मरीज पेट ठीक रखने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां जैसे त्रिफला चूर्ण और अभयारिष्ट जैसी जड़ी बूटियों का सेवन करें। ये जड़ी बूटियां कब्ज का उपचार करेंगी और आपका पेट साफ करेंगी।
- पाइल्स का 99 फीसदी इलाज करना है तो ठंडे दूध में नींबू डालकर पीएं। एक कप दूध में आधा नींबू डालकर पीने से 3-7 दिनों में बीमारी का उपचार हो जाता है।
- केले में चने के दाने के बराबर कपूर डालकर खाने से बवासीर तीन दिनों में ठीक हो जाती है।
- नीम की निंबोली,बकायन,रसौत और हरड़ इन चार चीजों को मिलाकर उसका पाउडर बना लें और उसका एक-एक चम्मच सुबह शाम सेवन करें तीन दिनों में ही बवासीर से निजात मिलेगी।
- रोजाना एलोवेरा जूस का सेवन करने से एनस से जुड़ी सभी बीमारियां पाइल्स,फिस्टुला और फिशर का सफल इलाज हो सकता है।
- कपालभांति व्यायाम करने से पाइल्स के लक्षण कम हो जाते हैं।
- नागदोन के पत्तों का सेवन करें पाइल्स के लक्षण कंट्रोल होंगे।